उत्तराखंड
UKPSC Update: आयोग ने जारी किया बड़ा आदेश, आज होगी इन मुद्दों को लेकर बड़ी बैठक…
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के आदेशानुसार निम्न महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। आयोग में समस्त गोपनीय / अतिगोपनीय अनुभागों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किये जाने के दृष्टिगत उन्हें केन्द्रीकृत स्थल पर ले जाने का निर्णय लिया जा चुका है ।
अब उक्त स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्ति को ही द्विस्तरीय सुरक्षा जाँच ( Double Layer Security Check ) के पश्चात् प्रवेश दिया जाएगा , जिसमें Frisking , फिजीकल स्कैनिंग , बॉयोमैट्रिक वैरीफिकेशन एवं चौबीस घण्टे सशस्त्र सुरक्षागार्ड की तैनाती आदि शामिल है । उपरोक्त परिसर में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए द्वार पर ही क्लॉक रूम स्थापित करते हुए उसमें लौकर उपलब्ध कराए जाएं ।
उक्त स्थल पर अनुभागों को स्थापित करने के लिए कार्यदायी संस्था से अतिशीघ्र कार्य कराया जाए तथा गोपनीय कार्यों यथा- प्रश्नपत्रों का निर्माण , उत्तरपुस्तिकाओं एवं ओएमआर का भण्डारण उनका मूल्यांकन , ओएमआर स्कैनिंग आदि के लिए वहीं समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए । आयोग के गोपनीय अनुभागों की दिनांक 31 जनवरी , 2023 को होने वाली सिक्योरिटी ऑडिट / सुरक्षा समीक्षा हेतु सचिव परीक्षा नियन्त्रक एवं प्रोग्रामर आई.टी. सैल आयोग की ओर से प्रतिभाग करेंगे । गोपनीय / अतिगोपनीय अनुभागों में विषय विशेषज्ञों द्वारा इण्टरनेट एक्सेस उनके द्वारा केवल सर्व किये जाने तक ही सीमित रखा जाए ।
हॉटस्पॉट डिस्सेबिल एवं इण्टरनेट के माध्यम से कोई भी सामग्री उक्त अनुभागों से बाहर न भेजी जा सके . इस हेतु आवश्यक प्रबन्ध किये जाएं विषय विशेषज्ञों हेतु ई – लाईब्रेरी एवं वांछित पुस्तकों की व्यवस्था अनुभाग में ही प्रदान की जाए । सभी आवश्यक प्रक्रियाएं / व्यवस्थाएं जैसे सीसीटीवी कैमरे का संचालन , सीसीटीवी रिकॉर्डिंग का डाटा सुरक्षित रखा जाना द्विस्तीय जाँच सुरक्षा चक्र आदि सही प्रकार से निरन्तर संचालित हो रहे हैं ।
इस हेतु चैकलिस्ट तैयार की जाए तथा साप्ताहिक आधार पर क्रियान्वयन रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए गोपनीय अनुभागों की सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग परीक्षा नियन्त्रक एवं अन्य अनुभागों की मॉनिटरिंग सचिव द्वारा सुनिश्चित की जाएगी । आयोग के प्रवेश द्वार पर रखी गई विजीटर बुक एवं फोन कॉल विवरण का समय – समय पर निरीक्षण किया जाए । विभिन्न परीक्षाओं के गोपनीय प्रश्न बैंक एवं प्रश्न – पत्र की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने हेतु डबल लोक व्यवस्था लागू की जा चुकी है ।
UKPSC Update: आयोग ने जारी किया बड़ा आदेश, आज होगी इन मुद्दों को लेकर बड़ी बैठक… pic.twitter.com/fW1d3NYbnz
— uttarakhand news (@SKhanbrain) January 31, 2023

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Uttarakhand News: दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में सीएम धामी ने इन मुद्दों पर की बात, जानें…
Good News: उत्तराखंड के स्कूली विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, हर माह मिलेगी इतनी छात्रवृत्ति, पढ़ें योजना…
Uttarakhand News: 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी खबर, जल्द करे यहां आवेदन…
BREAKING: टिहरी में फिर हुआ बड़ा हादसा, खाई में कार गिरने से दो लोगों की मौत…
Situs Slot Slot Online Deposit Pulsa
