उत्तराखंड
UKPSC Update: युवाओं के लिए बड़ी खबर, इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी…
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से युवाओं के लिए काम की खबर है। बताया जा रहा है कि आयोग में उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा-2023 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभिलेख सत्यापन सूची तथा अभिलेख सत्यापन सूची के क्रम में कट ऑफ मार्क्स एवं अन्तिम उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in पर प्रसारित की गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार आयोग की ओर से जारी आदेश में लिखा है कि उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा-2023 के लिये अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र में किये गये दावों के सापेक्ष अभिलेखों के सत्यापन हेतु प्रश्नगत परीक्षा के प्राप्तांकों से निर्मित प्रवीणता सूची के आधार पर रिक्तियों के लगभग 02 गुना अनुपात में अभिलेख सत्यापन सूची तथा अभिलेख सत्यापन सूची के क्रम में कट ऑफ मार्क्स एवं अन्तिम उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in पर प्रसारित की गयी है।
अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन एवं पदवार/विभागवार वरीयता प्रस्तुत किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश आयोग की वेबसाईट पर पृथक से प्रसारित किये जायेंगे। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक अंतिम चयन परिणाम के पश्चात आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित किये जायेंगे। आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि सूचना के अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत प्राप्तांक से सम्बन्धित अनुरोध पत्र प्रेषित न करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड
रेल परियोजना के श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित
देहरादून: नगर में संचालित सभी मीट शॉप का होगा सर्वे, प्रवर्तन की गई समिति गठित
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदाग्रस्त अंतिम गांव बटोली दौरे पर प्रथम पंक्ति में पहुचें डीएम
