उत्तराखंड
UKSSSC Update: आयोग ने भर्ती परीक्षा के लिए बनाए ये नियम, इन्हें नहीं मिलेगी परीक्षा केंद्र में एंट्री…
उत्तराखंड में भर्ती परीक्षा में धांधली के बाद विवादों में घिरा यूकेएसएसएससी एक बार फिर से भर्ती परीक्षा कराने वाला है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) 21 मई को होनी है। जिसके लिए आयोग ने कई कड़े कदम उठाए है तो वहीं कई लोगों पर रोक लगा दी है। आइए जानते है कल होने वाली परीक्षा में आयोग क्या खास एहतियात बरतेगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रविवार को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रदेश के पौड़ी, देहरादून, नैनीताल और अल्मोड़ा जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, में सचिवालय सुरक्षा संवर्ग रक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। चारों जिलों में चुनावी मोड में ये परीक्षाएं होंगी, जिसके लिए प्रशासन के अधिकारियों को नोडल बनाया गया है। पूर्व में हुए पेपर लीक से सबक लेते हुए यूकेएसएसएससी ने इस बार कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं।
बताया जा रहा है कि इस भर्ती परीक्षा के लिए 62 केंद्र बनाए गए हैं। कोषागार में सीसीटीवी की निगरानी में रखे हुए पेपर रविवार को मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र तक पहुंचाएंगे।पुलिस, प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हर केंद्र पर अलग-अलग तैनात किया गया है। नोडल अधिकारियों की निगरानी में परीक्षा होगी। खास बात ये भी है कि परीक्षा केंद्रों पर शिक्षकों के बजाए पुलिस हर अभ्यर्थी की चेकिंग करेगी। संदिग्ध होने पर एंट्री नहीं दी जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारत ने मारा एजबेस्टन का मैदान, इंग्लैंड को 336 रनों से हराया
पंचायत चुनाव; 63000 से अधिक नामांकन, प्रधान पद के लिए सबसे ज्यादा मारामारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाइवे पर सिलाई बैंड में अतिवृष्टि से आई आपदा सहित ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया
सीएम धामी ने दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम में प्रतिभाग
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि दी
