उत्तराखंड
Uksssc Update: पेपर लीक मामले में दो सचिवालय कर्मी सस्पेंड, मास्टरमाइंड ने बिजनौर में किया सरेंडर…
Uksssc Update: उत्तराखंड के बहुचर्चित UKSSSC परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट आ रहा है। मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सचिवालय कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। जिसके आदेश जारी कर दिए है। तो वहीं मामले में मास्टरमाइंड केंद्रपाल ने बिजनौर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। सीजेएम कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड केंद्रपाल धामपुर की टीचर्स कॉलोनी में रहता है। जिसने आज कोर्ट में सरेंडर किया। जहां उसे सेल भेज दिया गया है। मामले में अभीतक एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी ओर मामले में पहले से गिरफ्तार दो सचिवालय कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। जिसके आदेश जारी किए गए है।
आदेश में लिखा है कि गौरव कुमार चौहान पुत्र सुरेन्द्र सिंह, अपर निजी सचिव (अस्थाई रूप से कार्यरत) सचिवालय, निवासी कासमपुर, जसपुर जनपद ऊधम सिंह नगर, सूर्य प्रताप सिंह पुत्र संजय सिंह राणा, अपर निजी सचिव (अस्थाई रूप से कार्यरत), सचिवालय, निवासी ग्राम निवाड मण्डी, थाना व पोस्ट जसपुर जनपद ऊधम सिंह नगर को उत्तराखण्ड सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 2003 यथासंशोधित 2010 के नियम – 4 ( 3 ) (क) के अधीन 48 घण्टे से अधिक अवधि के लिए अभिरक्षा में निरूद्ध किए जाने के कारण निलम्बित किया जाता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी के सुशासन के चार वर्ष पूर्ण होने पर “विकास संकल्प पर्व” के तहत केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
