उत्तराखंड
बोर्ड परीक्षा: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए खबर, उत्तराखंड बोर्ड की अहम बैठक…
देहरादून: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की अहम बैठक हुई जिसमें परिषदीय परीक्षा साल 2021 को लेकर अहम चर्चा की गई। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों को लेकर भी चर्चा हुई। इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 1347 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा के लिए केंद्रों के निर्धारण के बाद परीक्षा कार्यक्रम को लेकर भी तैयारी शुरू हो गई है। इस साल कोरोना महामारी के चलते हाईस्कूल व इंटर के स्कूल देर से खुलने के बाद बोर्ड परीक्षा में भी कुछ देरी हुई है। रामनगर में बोर्ड की बैठक में भाग लेने पहुंचे माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने पत्रकारों से वार्ता की।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि कोविड की वजह से परीक्षा कार्यक्रम में कुछ विलंब हुआ है। समय पर बोर्ड परीक्षा कराकर रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा। हाईस्कूल व इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा अप्रैल माह में संपन्न करा ली जाएंगी। मई में ही बोर्ड परीक्षा और मई अंतिम सप्ताह व जून के प्रथम सप्ताह तक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य कराया जाएगा। जून अंतिम सप्ताह में रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए 1347 केंद्र बनाए गए है जिसमे हाईस्कूल के 1,48,828 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट के 1,23,485 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सबसे ज्यादा हरिद्वार जनपद से कुल 44,143 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं सबसे कम चंपावत में 8,255 छात्र परीक्षा देंगे।
पौड़ी जनपद में सबसे ज्यादा 166 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। चंपावत में सबसे कम 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश में 223 संवेदनशील और 22 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं। स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली के तहत 43 नवीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस
देहरादून: 20 सितम्बर को होगा रोजगार मेले का आयोजन, 750 से अधिक पदों पर होगी भर्ती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के तियानजिन शहर पहुंचे, चीन ने किया जोरदार स्वागत
उत्तराखंड में मॉनसून अब तक ले चुका 75 लोगों ली जान, 90 से ज्यादा लापता
आदि कर्मयोगी मिशन से देहरादून जिले के 41 जनजाति बाहुल्य गांव होंगे शत प्रतिशत योजनाओं से आच्छादित
