उत्तराखंड
Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना कहर जारी..अभी-अभी 24 आज कुल 61 अब आंकड़ा 1785 पढ़िए पूरी खबर..
Uttarakhand Corona Update:
प्रदेश में आज 61 और दोपहर 2 बजे के बाद उत्तराखंड में कुल 26 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1785 हो गया है।
इनमें 26 मरीजों में देहरादून-5, उधम सिंह नगर-5, टिहरी गढ़वाल-1, पौड़ी गढ़वाल-9, हरिद्वार- 4, और उत्तरकाशी से 2 सामने आए हैं।
अब तक कुल 1077 मरीज ठीक हो चुके हैं। 8 मरीज प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। जबकि 23 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग अनुसार, कुल मृतकों में से 18 संक्रमितों की मौत कोरोना से नहीं हुई, बल्कि अन्य कारणों से हुई है। वहीं 4 अन्य संक्रमित के मौत के कारणों की जाँच रिपोर्ट आनी बाकी है।
उत्तराखंड में कोरोना के 1785 जिलेवर सूची
अल्मोड़ा 74
बागेश्वर 40
चमोली 43
चंपावत 48
देहरादून 461
हरिद्वार 204
नैनीताल 334
पौड़ी 62
पिथौरागढ़ 51
रुद्रप्रयाग 43
टिहरी 282
उधमसिंहनगर 113
उत्तरकाशी 30
यह खबर भी पढ़िए:
मुखिया एक्शन में- राजधानी के क्वारंटीन सेंटर में खुदकुशी, हाकिम ने दिए निलंबन के आदेश
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें