उत्तराखंड
Uttarakhand Monsoon: देहरादून सहित पांच जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, कई सड़कें बंद…
Uttarakhand Monsoon उत्तराखंड में मानसून ने शुरुआत में ही कहर बरपाना शुरू कर दिया है। लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। वहीं पहाड़ी इलाकों के रास्ते जोखिम भरे हो गए हैं। वहीं बारिश से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने देहरादून सहित पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) ने देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी से भारी बारिश की आशंका जताई है। बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में नाले और नदियों में जलस्तर बढ़ सकता है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने से सड़कें बंद होने की संभावना है। जिसे देखते हुए पहाड़ी इलाकों में आवाजाही करना जोखिम भरा हो सकता है। ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है।
बता दें कि राज्य में कई जगहों पर सड़कें बाधित हो रही है। गंगोत्री हाईवे भी लाल डांग के पास मलबा आने से बंद हो गया है। जिससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। मौके पर पहुंची बीआरओ की टीम सुबह से ही मार्ग खोलने में जुटी हुई है। उधर, रुद्रप्रयाग जिले में भी भारी बारिश जारी है। जिससे अलकनंदा नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था
समय पर टीकाकरण व जागरूकता से होगा रेबीज का खात्मा
धामी सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का उत्सव
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते जाने के दिए निर्देश
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने इस साल किया 284 अभ्यर्थियों का चयन, ये परीक्षाएं जल्द होंगी आयोजित
