उत्तराखंड
काम की खबरः उत्तराखंड नवोदय विद्यालय की परीक्षा तिथि घोषित, जानिए एग्जाम की पूरी डिटेल्स…
देहरादून: उत्तराखंड में राजीव गांधी नवोदय प्रवेश परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट आया है। यह परीक्षा पूरी तरह से आफलाइन मोड में 27 फरवरी को होगी। परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड 22 फरवरी को जारी किए जाएंगे। परीक्षार्थी अपने ब्लाक में ब्लाक शिक्षाधिकारी बीईओ कार्यालय से एडमिट कार्ड ले सकते है। इसकी जानकारी उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के अपर सचिव बृजमोहन सिंह रावत ने दी है।
आपको बता दें कि पांचवीं में पढ़ रहे बच्चे इस परीक्षा को दे सकते हैं। इस परीक्षा में निकलने के बाद बच्चे का नवोदय में 6वीं में प्रवेश होता है, जिसको लेकर सभी बच्चों के साथ ही उनके अभिभावक भी नवोदय में बच्चों के सलेक्शन के लिए बच्चों की तैयारियों में जुटे हैं। बता दें कि राजीव गांधी नवोदय विद्यालयी प्रवेश परीक्षा 27 फरवरी को सभी कुमाऊं मंडल के विकास खंडों में यह परीक्षाएं होनी है।
बता दें कि परीक्षा की तैयारियों को लेकर अपर सचिव बृजमोहन सिंह रावत ने आज सभी नोडल अधिकारियों के साथ की अहम बैठक की है। जिसमें बताया गया कि परिक्षा के लिए 105 प्रत्येक विकासखंड में न्यूनतम एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा का समय 11 से 1 बजे तक रहेगा। इस परीक्षा में 13943 बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे, जिसमे 630 बच्चों का चयन किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिला प्रशासन की क्यूआरटी बारिश के दौरान रही सक्रिय, प्रिंस चौक पर जल भराव के कारक को तत्काल किया दूर
सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें बैंकर्स – जिलाधिकारी
शहर में नो पार्किंग से गाड़ी जब्ती हेतु क्रेेन किए जाएं डबलःडीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को पूरी
