उत्तराखंड
Uttarakhand News: शासन का बड़ा फैसला, इन अफसरों-कर्मियों के होंगे तबादले, मांगी गई रिपोर्ट…
उत्तराखंड में शासन ने अफसरों-कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। ये फैसला उन कर्मियों और अधिकारियों के लिए लिया गया है जो अगले साल 30 जून तक रिटायर होने जा रहे है। बताया जा रहा है कि शासन द्वारा इन अफसरों-कर्मचारियों की लोकसभा चुनाव में न तो चुनाव ड्यूटी लगेगी और न ही तबादला होगा। जिसकी रिपोर्ट शासन दो भेजने के निर्देश दिए गए है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में प्रशासन, पुलिस और आबकारी के तीन साल से जमे अफसरों और चुनाव ड्यूटी को प्रभावित करने वाले कर्मचारियों का 31 जनवरी तबादला हो सकता है। अगर किसी अफसर या कर्मचारी के रिटायरमेंट में 30 जून की कटऑफ तिथि के हिसाब से छह माह या इससे कम समय बचा है तो वह न चुनाव ड्यूटी में शामिल होगा न उसका तबादला होगा। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने इस संबंध में पत्र भेजा है। इसमें उन सभी अफसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है, जो चुनाव के मद्देनजर ट्रांसफर किए जाने हैं। कर्मियों के तबादले करने के बाद मुख्य सचिव और डीजीपी को अपनी रिपोर्ट 31 जनवरी तक आयोग को भेजनी है।
बताया जा रहा है कि डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, प्राचार्य आदि चुनाव से सीधे नहीं जुड़ते इसलिए वह तबादले के दायरे में नहीं आएंगे। हालांकि अगर कोई सरकारी अफसर किसी पार्टी विशेष के प्रति रुझान रखता है या उसकी गतिविधियों में लिप्त रहा है तो उसे तबादले के दायरे में लाया जाएगा। इसी प्रकार, चुनाव ड्यूटी में बतौर सेक्टर ऑफिसर या जोनल मजिस्ट्रेट लगे अफसर भी तबादले की जद में नहीं आएंगे। अगर किसी अफसर पर पूर्व के किसी चुनाव में किसी आरोप में केस लंबित हैं तो उसे चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
