उत्तराखंड
Uttarakhand News: सीएम धामी ने युवाओं को दी बड़ी सौगात, भर्ती को लेकर किया ये ऐलान…
Uttarakhand News : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज से 11वीं राष्ट्रीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू हो गई है। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं के लिए कई घोषणाएं करते हुए बड़ा ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने पुलिस महकमे में खिलाड़ियों के कोटे पर भर्ती में लगी रोक को भी अब जल्द हटाया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता – 2022 का शुभारंभ हुआ है। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए सीएम धामी ने ऐलान किया है कि जो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जीतेगा उसे सिपाही स्तर पर तैनाती मिलेगी। और जो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीतेगा उसे दरोगा स्तर पर तैनाती दी जाएगी। इतना ही नहीं जो खिलाड़ी ओलंपिक में पदक जीतेगा उसे डिप्टी एसपी पद पर तैनाती मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के कोटे पर भर्ती में लगी रोक को भी अब जल्द हटाया जाएगा।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान देश के अलग-अलग राज्यों में से आए लोगों को बधाई देते हुए स्पोर्ट्स स्प्रिट के साथ खेलने को कहा है। उन्होंने अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि, “यह मेरा सौभाग्य है कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन में आप सभी बहादुर और जांबाज खिलाड़ियों के बीच उपस्थित होने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है।” इस दौरान उन्होंने तीरंदाजी में हाथ भी आजमाया।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Uttarakhand News: प्रदेश के ये खिलाड़ी होंगे द्रोणाचार्य, खेल रत्न सहित इस अवॉर्ड से सम्मानित, देखें…
बरते सावधानीः उत्तराखंड में पैर पसार रहा ये वायरल, बच्चों पर दिख रहा ज्यादा असर, ऐसे करें बचाव…
प्रदेश के लिए सबसे बड़ा खतरा भूकंप, आपदा प्रबंधन के लिए होगा आधुनिक तकनीक का उपयोग…
Tehri News: तहसील दिवस पर इन समस्याओं का हुआ निदान, अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश…
Uttarakhand News: सीएम धामी सख्त, टिहरी लोकसभा क्षेत्र से जुड़े अधिकारियों को दिए ये निर्देश…
