उत्तराखंड
Uttarakhand News: सीएम धामी ने बंद कमरे में दिग्गज नेताओं से की मुलाकात, मंत्रिमंडल में क्या होगा बदलाव!..

उत्तराखंड में राजनीति गलियारों में एक बार फिर मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर दिल्ली से लौटे है। उनके देहरादून लौटते ही बताया जा रहा है कि बंद कमरे में विधायकों संग उनकी बातचीत हुई है। जिससे राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई। हालांकि विधायकों ने इसे सामान्य मुलाकात बताते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर सीएम से मिले हैं।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुख्यमंत्री के सचिवालय पहुंचते ही भाजपा प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम भी देहरादून पहुंच गए और उन्होंने सचिवालय में मुख्यमंत्री धामी से लम्बी बातचीत की। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और संगठन महामंत्री अजेय कुमार भी मौजूद रहे। बंद कमरे में हुई इस बैठक को लेकर राजनैतिक हल्कों में कई तरह की चर्चाएं हैं।
बता दें कि धामी मंत्रिमंडल में तीन पद खाली हैं। पिछले कुछ दिनों से इन खाली पदों को भरने के लिए कैबिनेट विस्तार चर्चाएं गरमा रही थीं। अब इस बीच दिल्ली में दिग्गज नेता से मुलाकात और लौटने पर विधायकों से मुलाकात के बाद मंत्रीमंडल के विस्तार की खबरें तेज हो गई है।
बताया जा रहा है कि सीएम धामी ने दिल्ली के तीन दिवसीय दौरे के दौरान बुधवार अपराह्न केंद्रीय मंत्री शाह से शिष्टाचार भेंट की।स यह मुलाकात लगभग एक घंटें की बताई गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों राज्य के विभिन्न हिस्सों में आई आपदा और उससे हुए नुकसान का विवरण दिया। उन्होंने बताया कि जिन-जिन स्थानों पर ये प्राकृतिक आपदाएं हुई, वहां राहत और बचाव कार्यों की मानिटरिंग के लिए वे स्वयं मौके पर पहुंचे।



लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
UKPCS Mains Exam: युवाओं के लिए बड़ी खबर, आयोग ने निरस्त किया हज़ारों अभ्यर्थियों का रिजल्ट, पढ़ें अपडेट…
Uttarakhand News: जल जीवन मिशन के कार्यों में अब यहां मिली कई कमिया, DM ने लगाई फटकार, दिए ये निर्देश…
EARTHQUAKE: भूकंप ने मचाई भयानक तबाही, ताश के पत्तों की तरह ढही इमारते, 2300 से ज्यादा मौतें, हजारों घायल…
Uttarakhand News: प्रदेश के सभी कार्मिकों को अब ऐसे मिलेगा प्रमोशन, दिए गए ये निर्देश…
खुलासा: घनसाली PWD की खुल गई पोल, क्या कमीशन की भेंट चढ़ गई ये रोड़, देखिए वीडियो…
