उत्तराखंड
Uttarakhand News: CM धामी ने की केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय से मुलाकात, इस मुद्दें पर हुई बात…
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं। सीएम ने आज दिल्ली में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर बात की। साथ ही नैनीताल जिले में स्थित औद्योगिक ईकाई ‘हिंदुस्तान मशीन टूल्स’ (एचएमटी) को उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम धामी ने दिल्ली में पांडेय से मुलाकात में कर कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने ‘नेशनल बिल्डिंग कन्सट्रक्शन कंपनी’ (एनबीसीसी) द्वारा आंकलन किए गए मूल्य पर एचएमटी रानीबाग इकाई को क्रय करने की अपनी सहमति भारी उद्योग मंत्रालय को प्रेषित कर दी है।उन्होंने केंद्रीय मंत्री से एचएमटी के हस्तांतरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने का अनुरोध किया।
बताया जा रहा है कि नैनीताल जिले के रानीबाग में स्थित एचएमटी के लगातार घाटे में चलने के कारण आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने इसे बंद करने का अनुमोदन किया था। उन्होंने कहा कि इस क्रम में एचएमटी इकाई को ‘जैसा है, जहां है,’ के आधार पर उत्तराखंड सरकार को सौंपा जाना प्रस्तावित है। बैठक में तय किया गया कि चार धाम यात्रा मार्ग पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के लिए उत्तराखंड सरकार केंद्र सरकार को प्रस्ताव प्रेषित करेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था
समय पर टीकाकरण व जागरूकता से होगा रेबीज का खात्मा
धामी सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का उत्सव
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते जाने के दिए निर्देश
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने इस साल किया 284 अभ्यर्थियों का चयन, ये परीक्षाएं जल्द होंगी आयोजित
