उत्तराखंड
Uttarakhand News: दो दिवसीय मथुरा दौरे पर CM धामी, इस प्राचीन मंदिर के दर्शन कर की पूजा अर्चना…

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो दिवसीय मथुरा भ्रमण के दौरान शनिवार को मथुरा के प्राचीन मंदिर बगलामुखी पीतांबरा मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने मां बगलामुखी से प्रदेश और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मथुरा में साध्वी ऋतंभरा के षष्ठिपूर्ति महोत्सव में प्रतिभाग कर उन्हें सुदीर्घ जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि साध्वी ऋतंभरा का व्यक्तित्व अद्भुत और कृतित्व अकल्पनीय है, उनके मुखारबिंदु से श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के समय प्रखर उद्बोधन सुनकर वे स्वयं बहुत प्रभावित हुए थे।उन्होंने कहा कि केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम का सौंदर्यीकरण तथा हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे के निर्माण से हम मंदिरों का ही नहीं बल्कि हमारी संस्कृति का भी संरक्षण और संवर्धन कर रहे हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री धामी के सम्मान में गोवर्धन, मथुरा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ उनका सम्मान नहीं बल्कि देवभूमि की सवा करोड़ की जनता का सम्मान है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम के भव्य और दिव्य मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। इस दिशा में प्रधानमंत्री जी अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तथा भव्य रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने वाले हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रामभक्तों पर गोली चलाने वाले न तो राम मंदिर बना पाते, न धारा 370 हटा पाते और न ही तीन तलाक हटा पाते, यह प्रधानमंत्री मोदी की क्षमता है जो बिना झुके अपने कर्तव्यपथ पर आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि हम देवभूमि में समान नागरिक संहिता को लागू करने की तैयारी कर रहे हैं। उत्तराखण्ड देवभूमि है, हम देवभूमि का मूल स्वरूप बना रहे हैं और इस दिशा में कई कदम उठाये गए हैं।
दो दिवसीय मथुरा दौरे पर CM धामी, इस प्राचीन मंदिर के दर्शन कर की पूजा अर्चना…

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिला प्रशासन की क्यूआरटी बारिश के दौरान रही सक्रिय, प्रिंस चौक पर जल भराव के कारक को तत्काल किया दूर
सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें बैंकर्स – जिलाधिकारी
शहर में नो पार्किंग से गाड़ी जब्ती हेतु क्रेेन किए जाएं डबलःडीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को पूरी
