उत्तराखंड
Uttarakhand News: इस खास डॉक्यूमेंट्री का वन मंत्री सुबोध उनियाल ने किया विमोचन, कही ये बात…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में बढ़ती वन अग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग लगातार कड़े कदम उठा रहा है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री उत्तराखंड सुबोध उनियाल ने वनाग्नि की रोकथाम हेतु जन – जागरूकता एवं प्रचार – प्रसार के लिए Documentary Films for Forest Department , Govt . of Uttarakhand का विमोचन किया है।
मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग द्वारा सचिवालय स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वन मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा वनाग्नि सत्र 2022 में घटित वनाग्नि घटनाओं और रोकथाम से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री का विमोचन किया गया। इस अवसर पर वन मंत्री ने कहा कि वन विभाग उत्तराखण्ड द्वारा तैयार किये गये यह संकलन भविष्य में वनाग्नि प्रबन्धन / नियंत्रण कार्य को सुदृढ़ करने में अत्यधिक सहायक सिद्ध होंगे ।
बताया जा रहा है कि ये Documentary Films for Forest Department , Govt . of Uttarakhand वन प्रबन्धन / नियंत्रण हेतु की गयी कार्यवाही , तकनीकी का प्रयोग तथा किये गये अभिनव प्रयासों का संकलन सम्बन्धी वनाग्नि प्रबन्धन / नियंत्रण कार्यों की अध्यावधिक रिपोर्ट ( वनाग्नि सत्र 2022 ) एवं वनाग्नि की रोकथाम हेतु जन – जागरूकता एवं प्रचार – प्रसार के माध्यम को सुदृढ़ करने हेतु वनाग्नि प्रबन्धन / नियंत्रण से सम्बन्धित है।
कार्यक्रम में आर . के . सुधांशु प्रमुख सचिव , वन एवं पर्यावरण , उत्तराखण्ड शासन , विनोद कुमार प्रमुख वन संरक्षक ( HoFF ) , उत्तराखण्ड , ज्योत्सना सितलिंग – प्रमुख वन संरक्षक , वन पंचायत , उत्तराखण्ड , समीर सिन्हा प्रमुख वन संरक्षक , वन्यजीव , उत्तराखण्ड निशांत वर्मा मुख्य वन संरक्षक , वनाग्नि एवं आपदा प्रबन्धन , उत्तराखण्ड तथा डा ० पराग मधुकर धकाते मुख्य वन संरक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
वित्तीय और साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए EOU को मजबूत करें: मुख्य सचिव
2026 में प्रस्तावित नंदा देवी राजजात यात्रा के संबंध में मुख्य सचिव के निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
हिमाचल में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थितियों से निपटने के तौर-तरीकों का अध्ययन करेगा विशेषज्ञ दल
अर्बन कोऑपरेटिव बैंक क्षेत्र डिजिटल बदलाव के लिए तैयार, समावेशी विकास की ओर बढ़ता कदम
