उत्तराखंड
Uttarakhand News: पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी की तबीयत बिगड़ी, चेकअप के लिए पहुंचे एम्स…
Uttarakhand News: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम खंडूड़ी का स्वास्थ्य बिगड़ गया है। उन्हे तबीयत खराब होने के बाद आज सुबह वे ऋषिकेश एम्स पहुंचे। वहां चिकित्सकों की टीम से वे सुझाव लिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पूर्व सीएम भुवन चंद खंडूड़ी कुछ स्वास्थ्य संबंधित शिकायतों के साथ आज ऋषिकेश एम्स में पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि कल उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। उसके बाद उन्हें एमएच देहरादून ले जाया गया था। लेकिन बाद में उन्हें घर ले आए थे। उसके बाद आज सुबह फिर उनकी तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें एम्स ऋषिकेश लाया गया है। उनके आवश्यक परीक्षण और जांच की गई।
बताया गया कि भुवन चंद खंडूड़ी कार्डियक की समस्या से ग्रसित हैं। उन्होंने कार्डियक चिकित्सा के साथ ही कुछ दूसरी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए चिकित्सकों से सुझाव लिया हैं। बीसी खंडूरी 88 साल के हैं। बढ़ती उम्र के चलते उन्हें कुछ स्वास्थ्य संबंधित शिकायतें रहती हैं। लिहाजा इन्हीं समस्याओं को लेकर वो एम्स अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों की टीम ने उन्हें देखा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था
समय पर टीकाकरण व जागरूकता से होगा रेबीज का खात्मा
धामी सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का उत्सव
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते जाने के दिए निर्देश
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने इस साल किया 284 अभ्यर्थियों का चयन, ये परीक्षाएं जल्द होंगी आयोजित
