उत्तराखंड
Uttarakhand News: लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, मसूरी में गिरी आकाशीय बिजली…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट सही साबित हो रहा है। गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों में बारिश आफत बनकर बरस रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। मसूरी देर रात से ही बारिश का दौर जारी है। यहां मसूरी छावनी परिषद में देर रात एक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बिजली गिरने से पेड़ दो हिस्सों में टूट गया। वहीं एक कार क्षतिग्रस्त हो गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मसूरी में लगातार हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। देर रात यहां मसूरी छावनी परिषद के पास शिव मंदिर के पास बिजली गिरने से एक पेड़ क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि पेड़ के दो हिस्से हो गए। पेड का एक हिस्सा टूट कर एक मकान पर जा गिरा। जिसकी चपेट में एक मारूती कार आ गई जो बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना कर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लिया।
वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने चार जिलों में अगले 24 घंटे में भारी से भारी बारिश के आसार जताए हैं। मौसम विभाग की ओर से इस संबंध में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में भारी बारिश की संभावना है। बताया जा रहा है कि 15 से 17 सितंबर तक ज्यादा से बहुत ज्यादा बारिश होने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि ऐसे में जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। नदियों, नालों के किनारे और भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। वहीं, आज देहरादून में दिन की शुरुआत हल्की बारिश के साथ हुई। जिससे तापमान मं भी गिरावट दर्ज की गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
