उत्तराखंड
Uttarakhand News: प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वालों से वसूला जाएगा इतना शुल्क, सफर होगा मंहगा…
उत्तराखंड में अब सफर करना मंहगा होने वाला है। धामी सरकार अब प्रदेश में ग्रीन सेस लगाने वाली है। बताया जा रहा है कि इसके तहत बाहरी राज्यों से आने वालों से पैसा वसूला जाएगा। जिससे उनका सफर मंहगा हो जाएगा। आइए जानते है सरकार ये पैसा क्यों वसूलेगी, और इसके लिए क्या कवायद की जा रही है। ये ग्रीन सेस कबसे लागू होगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड सरकार की ओर से बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों से प्रवेश शुल्क के रूप में ग्रीन सेस वसूलने की नई व्यवस्था की जा रही है। जिसके बाद यूपी, दिल्ली- एनसीआर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों से उत्तराखंड में घुमने अपने वाहनों से आने वाले लोगों का अब खर्च बढ़ जाएगा। बताय जा रहा है कि ग्रीन सेस व्यवस्था को फास्टैग से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार से बातचीत चल रही है। फास्टैग से जुड़ने पर टोल प्लाजा पर वाहनों से टोल के साथ ग्रीन सेस भी कट जाएगा।
बताया जा रहा है कि धामी सरकार की ओर से इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई है। इसमें ग्रीन सेस लागू किए जाने के प्रावधान का जिक्र किया गया है। अब शासन द्वारा इस अधिसूचना के जारी होने के बाद जल्द से जल्द इस व्यवस्था को लागू करने की कोशिश की जा रही है। परिवहन विभाग बाहर से आने वाले वाणिज्यिक वाहनों से अभी तक एंट्री टैक्स वसूलता रहा है। अब वाणिज्यिक और निजी दोनों वाहनों से ग्रीन सेस लिया जाएगा। इससे परिवहन विभाग का टैक्स कलेक्शन बढ़ने की संभावना है।
जाने कितना वसूला जाएगा ग्रीन सेस
बताया जा रहा है कि दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों से कटने वाला ग्रीन सेस पूरे दिन के लिए मान्य होगा। एक स्थान पर सेस कटने के बाद दोबारा नहीं कटेगा। सरकार की ओर से सेस के एकमुस्त भुगतान की भी व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। यह व्यवस्था तिमाही और सालाना है। हर रोज लगने वाले ग्रीन सेस का 20 गुना भुगतान करने पर तीन महीने तक ग्रीन सेस नहीं लिया जाएगा। व्यवसायिक वाहन इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम ने सौंग बांध पेयजल परियोजना से प्रभावित गांवों का निरीक्षण कर समस्याओं को सुना…
राज्यपाल जी ने अपने अभिभाषण में जो भी रोडमैप रखा है उसपर प्राथमिकता से कार्य करेंगे-मुख्यमंत्री
बागेश्वर: जिले में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पूरी, सफलतापूर्वक संचालन को लेकर हुई बैठक…
उत्तरकाशी: समस्त नगर क्षेत्र में राशन कार्डों के सत्यापन के लिए पूर्ति विभाग ने कसी कमर…
देहरादून: जिलाधिकारी के निर्देशों पर जिला चिकित्सालय कोरोनेशन का किया गया औचक निरीक्षण…
