उत्तराखंड
Weather Update: मौसम के तापमान में वृद्धि, सर्दी के जाने का आगाज…
Weather Update: महीने के शुरुआती दिनों में बारिश व बर्फबारी के चलते ठंड और भी बढ़ गई थी। लेकिन यह कुछ ही दिन तक रहा। और अब मौसम ने अपना करवट बदल लिया है। मौसम के तापमान में वृद्धि हो रही है। उत्तराखंड के मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आज भी मौसम साफ रहेगा।
उत्तराखंड के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है राजधानी देहरादून में अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान के 25° सेल्सियस रह सकता है। बीते कुछ दिनों से सामान्य मौसम के चलते तापमान में वृद्धि हो रही है। बता दें कि कुछ जिलों में हल्के-हल्के बादल छाए रहेंगे।
राज्य में बारिश या बर्फबारी महीने के शुरुआती कुछ दिनों में ही देखने को मिला। उससे पहले और बाद में सूखी सर्दी ही पड़ी है। सीजन का ज्यादातर समय सूखा होने के चलते सामान्य जनजीवन और बहुत से कार्यों में इसका असर पड़ते हुए नजर आया। मौसम विभाग के अनुसार सभी जिलों में साफ मौसम रहेगा। और मौसम विभाग ने राज्य के किसी भी जिले के लिए कोई भी चेतावनी नहीं दी है।
मैदानी जिलों में सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा छाया रह सकता है और खिलखिलातीं हुई अच्छी धूप देखने को मिलेगी। राजधानी देहरादून में न्यूनतम तापमान भी 10° C और अधिकतम तापमान 25° C रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह भी संभावना जताई कि आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव आ सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जिला उज्ज्वला समिति की बैठक संपन्न
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने लॉन्च की OBD2B कंप्लायंट हॉर्नेट 2.0…
डीएम ने सौंग बांध पेयजल परियोजना से प्रभावित गांवों का निरीक्षण कर समस्याओं को सुना…
राज्यपाल जी ने अपने अभिभाषण में जो भी रोडमैप रखा है उसपर प्राथमिकता से कार्य करेंगे-मुख्यमंत्री
बागेश्वर: जिले में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पूरी, सफलतापूर्वक संचालन को लेकर हुई बैठक…
