उत्तराखंड
उत्तराखंड: 29 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, बूंदाबांदी से बढ़ेगी ठंड…
उत्तराखंड का मौसम 26 नवंबर 2024: उत्तराखंड में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है। हालांकि 29 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ विकसित सक्रिय होने की संभावना है। इससे हिमालय क्षेत्र में मौसम करवट ले सकता है। उत्तराखंड में मॉनसून की विदाई के बाद से लगभग सूखा ही पड़ा हुआ है।
बारिश न होने के कारण अब तक ठंड भी सुबह और शाम ही पड़ रही है। दैनिक तापमान में अंतर के चलते बच्चे और बुजुर्ग बीमार पड़ रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले कुछ दिनों तक बारिश के आसार नहीं है।
हालांकि 29 नवंबर से पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमालयी क्षेत्रों में मौसम में बदलाव आने की संभावना है। ऐसे में तापमान में गिरावट आने की भी उम्मीद है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन पहाड़ों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।
उत्तराखंड में अक्टूबर और नवंबर महीने में बारिश नहीं हुई। देहरादून सहित 5 जिलों में तो एक बूंद भी नहीं बरसी जबकि कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई। बारिश न होने के कारण मौसम शुष्क बना हुआ है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक बना हुआ है।
फिलहाल, दिन के समय चटक धूप खिल रही है। जिससे नवंबर के महीने में भी अच्छी खासी गर्मी हो रही है। जबकि सुबह-शाम और रात के समय ठिठुरन वाली ठंड हो रही है। मैदानी क्षेत्रों में पाला पड़ने के कारण ठंड बढ़ रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अगले कुछ दिन प्रदेश भर में मौसम शुष्क बना रहने वाला है। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं कोहरा छा सकता है। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने की संभावना है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
घुसपैठियों को फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में सहायता करने वाले लोगों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही होगी
आईएसबीटी चौक से आउटफॉल तक ड्रेनेज सिस्टम और नाले की सफाई कार्य युद्धस्तर पर जारी
राज्य की समस्त विधानसभाओं में विधायक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा
उच्च शिक्षा विभाग में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए
जिला प्रशासन की उन्नत sprit: सरकारी स्कूल आधुनिकता की ओर
