उत्तरकाशी
उत्तरकाशी: डीएम ने किया पौधरोपण कहा हरेला संस्कृति से जुड़ने और पर्यावरण संरक्षण का है पर्व
उत्तरकाशी: जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बुधवार को हरेला पर्व के अवसर पर डुंडा तहसील के मांगलिसेरा गांव पहुंचकर पर्यावरण, वृक्षारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रकृति, संस्कृति और पर्यावरण के बीच गहरा संबंध है तथा हमारी संस्कृति में प्रकृति को हमेशा से पूज्यनीय माना गया है और हरेला पर्व इसी परंपरा का हिस्सा हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि पारंपरिक पर्व हरेला प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी याद दिलाता है। यह केवल एक त्यौहार नहीं, बल्कि एक ऐसा अवसर है जब हम अपनी संस्कृति से जुड़ते हुए पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेते हैं।उन्होंने लोगों से इस अवसर पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की।
जिलाधिकारी ने कहा, “पेड़ लगाना केवल एक पौधा रोपना नहीं है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य की नींव रखना है और रोपित पौधों की समुचित देखभाल और सुरक्षा करना भी हमारा कर्तव्य है। ”
जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों को हरेला के दौरान वृक्षारोपण व संस्कृति में पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में भी बताया। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न अधिकारियों और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस.एल सेमवाल, एडीएम मुक्ता मिश्र, परियोजना निदेशक अजय सिंह, डीपीआरओ के.सी बहुगुणा, बीडीओ डुंडा दिनेश जोशी सहित विभिन्न अधिकारी ,कर्मचारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…
इको टूरिज्म की अपार संभावनाओं को साकार करेगा उत्तराखंड…
मुख्यमंत्री ने सपरिवार ट्यूलिप के बल्ब रोपकर की हरित पहल की शुरुआत…





















Subscribe Our channel

