उत्तराखंड
सावधानः उत्तराखंड के इन जिलों भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, अलर्ट पर प्रशासन…
देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। चारधाम यात्रा के बीच बारिश जहां आफत बरसा रही है तो वहीं मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि विभाग ने चारधाम यात्रा के तीनों जिलों रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली में भारी बारिश, ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। विभाग के अलर्ट के बाद एसडीआरएफ अलर्ट मोड पर आ गई है। साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।
मीडिया रिपोर्टस के राज्य में अगले 2 दिन पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। देहरादून में भी बादल आंख मिचौली खेल रहे है। जहां बारिश से मैदानी क्षेत्रों में राहत मिलने की उम्मीद है तो वहीं कई जिलों में आफत की बारिश भी हो सकती है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली सहित कई जिलों में आज भी भारी बारिश हो सकती है। ये तीनों जिले चारधाम यात्रा का केंद्र हैं। इसलिए चारधाम यात्रियों को सावधान रहने की जरूरत है। मैदानी जिलों में भी बारिश और आंधी आने की संभावना जताई गई है।
गौरतलब है कि बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है। बीते रोज उत्तरकाशी में बारिश के रौद्र रूप के कारण चार धाम यात्रियों से लेकर किसानों तक को बड़ी परेशानी हो रही है। गंगोत्री हाईवे पर जगह जगह जलभराव हो गया तो वहीं मातली गदेरा के उफान पर आने से कई घरों दुकानों में बरसाती पानी मिट्टी घुस गया। इस दौरान पूरा गंगोत्री हाईवे कीचड़ में तब्दील दिखा। जिससे चार धाम यात्रियों समेत स्थानीय लोगों को भी खासी दिक्कतें हुईं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 64 ड्राफ्ट्समैन के पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन करने करने को बचे हैं बस इतने दिन
चोटिल होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के सामने अड़े अजिंक्य रहाणे, तो पत्नी राधिका ने लिखा इमोशनल पोस्ट, आप भी करेंगे सलाम
BREAKING: उत्तराखंड शासन का बड़ा फैसला, विभिन्न विभागों में अब इन पदों पर ऐसे होगी भर्ती…
BREAKING: UKPSC अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने दिया इस्तीफा, बताई जा रही ये वजह, जानें…
गर्व के पल: अंतिम पग भर भारतीय सेना का हिस्सा बने 331 जांबाज, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा…
