उत्तराखंड
मूसलाधार बारिश से शहरी इलाकों में जलभराव, जिला प्रशासन ने त्वरित किया समस्या का निदान
देहरादून: जनपद में मूसलाधार बारिश के कारण जन जीवन प्रभावित हुआ। बारिश के कारण दून के शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर जलभराव की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को सामान्य किया गया।
दून शहर में बारिश के कारण माता मंदिर रोड़ तिराहा, प्रिंस चौक और जोगीवाला लेन नंबर-4 और आईटीबीपी रोड पर जलभराव की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन की क्यूआरटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पानी की निकासी की गई।
अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) केके मिश्रा ने बताया कि माता मंदिर रोड तिराहा पर नगर निगम द्वारा पानी की निकासी की गई। वहीं प्रिंस चौक और जोगीवाला में स्मार्ट सिटी द्वारा हाई प्रेशर डी-वाटरिंग पंप से पानी की निकासी की गई। जीएमस रोड होटल सनपार्क से आईटीबीपी रोड़ पर जलभराव होने पर सिंचाई विभाग द्वारा डीवाटरिंग पंप से पानी की निकासी की गई।
जिला प्रशासन ने बल्लपुर चौक, पंडितवारी, सीमाद्वार, कैंट एरिया, प्रिंस चौक, आईटी पार्क, सहस्रधारा रोड़, 06 नंबर पुलिया, रिस्पना, कैचमेंट, अधोईवाला, कांवली रोड़, चंद्रबनी, आईएसबीटी, बंगाली कोठी, बंजारावाला आरर्केडिया ग्रांट आदि क्षेत्रों में हाल ही में डी-वाटरिंग पंप स्थापित किए है। डी-वाटरिंग पंप से बरसात के जमा पानी को प्रभावी तरीके से निकासी की जा रही है और जल भराव समस्या का त्वरित निस्तारण करने में मदद मिल रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जनदर्शन पर बढता जन का अूटट विश्वास, 4 घंटे चला आज डीएम जनदर्शन
राजू को मिला नया जीवन; अब है स्वस्थ; डीएम स्वयं कर रहे थे मॉनीटरिंग
महानिदेशक चिकित्सा ने किया जिला चिकित्सालय कोरोनेशन देहरादून का औचक निरीक्षण
धराली आपदा के 14वें दिन मिला एक शव, कपड़ों से शिनाख्त की कोशिश, कराया जाएगा डीएनए टेस्ट
उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले
