उत्तराखंड
Weather Alert: देहरादून, टिहरी सहित इन सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बरते सावधानी…

Uttarakhand News: उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही आफत की बारिश बरस रही है। पूरे राज्य में बारिश का दौर जारी है। मौसन विभाग की माने तो इस बारिश से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी सहित 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी और पौड़ी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।प्रदेश में आज पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और कई दौर की बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 27 और 28 जून को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में बारिश का येलो अलर्ट है। इसके बाद 29 जून को भी प्रदेश भर में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं भारी बारिश के मद्देनजर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम लगातार बरसात की मॉनिटरिंग कर रही है। इसके साथ ही कंट्रोल रूम भी तैयार किए गए हैं। सरकारी मशीनरी को 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा गया है। साथ ही पीडब्ल्यूडी और पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि पहाड़ों पर आपदाग्रस्त स्थानों पर जेसीबी तैनात की जाएं।
बारिश की वजह से राज्य में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने के साथ भूस्खलन और चट्टानों के गिरने की भी संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की सलाह दी है वहीं संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों के अवरुद्ध होने की आशंका जाहिर की गई है। निचले इलाको में पानी भर सकता है ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में आवाजाही के दौरान सावधानी बरतने को कहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एम्स ऋषिकेश में आयोजित हिंदी सप्ताह संपन्न, निबंध प्रतियोगिता में नमन मिश्रा रहे अव्वल…
BREAKING: UKPSC ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर, देखें किस दिन होगा कौन सा एग्जाम…
आयुष्मान भवः अभियान के लिए नोडल अधिकारी नामित, स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने जारी किये आदेश…
Uttarakhand News: धामी सरकार ने इन अधिकारियों और कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, अब इतनी आएगी सैलरी…
Uttarakhand News: यहां जिला पंचायत में निकली सौ से अधिक कार्यों की निविदा, करें आवेदन…
