उत्तराखंड
मौसम: उत्तराखंड में आज से बिगड़ेगा मौसम, होगी बारिश और बर्फ़बारी…
देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज प्रदेश के कुछ पर्वतीय इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और बर्फबारी होने की संभावना है। जबकि, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की चेतावनी भी जारी की है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरा लोगों को परेशान करता रहेगा और फिलहाल ठंड से कोई राहत मिलने के आसार नहीं हैं।
गढ़वाल मंडल के जिलों में तीन हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाको में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं, आज प्रदेश का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने के आसार हैं।
पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ ही तेज बारिश का दौर चार फरवरी से शुरू होगा। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार,रुड़की, काशीपुर, रुद्रपुर, विकासनगर, नैनीताल, ऋषिकेश आदि शहरों में बारिश के आसार भी बन रहे हैं। विशेषकर तीन हजार मीटर से ऊंचे क्षेत्रों में भारी हिमपात की संभावना है।
प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर बादल छाए रहेंगे, बर्फीली हवा से परेशानी में और इजाफा होगा। प्रदेश के अधिकतर शहरों में पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है। जबकि,मैदानी इलाकों जैसे रुड़की, विकासनगर, काशीपुर, रुद्रपुर, हरिद्वार आदि शहरों में कोहरे की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि दिल्ली से देहरादून और पंतनगर के बीच चलने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 15 फरवरी तक के लिए स्थगित रहेगी। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीके गौतम ने बताया कि पहले यह फ्लाइट सुबह आठ बजे दिल्ली से देहरादून पहुंच जाती थी और इसके बाद यहां यात्रियों को उतार कर पंतनगर जाती थी, जहां से इसी रूट से फिर वापसी होती थी।
कोहरे के कारण उक्त सेवा एक दिसंबर से स्थगित चल रही थी, पहले उक्त सेवा एक फरवरी से शुरू होने की उम्मीद थी। लेकिन अब कंपनी ने इसे 15 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है। वहीं जौलीग्रांट एयरपोर्ट से चंडीगढ़ सहित उत्तरभारत के अन्य स्थानों के लिए प्रस्तावित एयर टैक्सी सेवा शुरू किए जाने की तैयारी चल रही है, हालांकि इसके लिए अभी कोई शैड्यूल जारी नहीं हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
