उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड के इन पांच जिलों में आज भारी बारिश का यलो अलर्ट, बरते सावधानी…
Weather Update: उत्तराखंड में आज तेज बारिश की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने आज यानि रविवार को पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य में अन्य जगह भी कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं बारिश की वजह से संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण मार्ग बाधित हो रहे हैं, जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मौसम विभाग ने चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिलों में बारिश की आशंका जताते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने व तीव्र बौछारें पड़ने की संभावना है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर नालों और नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी, साथ ही निचले इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है।
बताया जा रहा है कि 15 अगस्त को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश व बौछार हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। हालांकि 14 के अलावा फिलहाल 17 तक कोई अलर्ट तो नहीं लेकिन पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी जिलों में बारिश की संभावना रहेगी। 17 के बाद बारिश में तेजी आएगी। विभाग के मुताबिक दून में कुछ जगह बारिश हो सकती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…
















Subscribe Our channel