उत्तराखंड
असमंजस: प्रदेश में पन्द्रह को स्कूल खुलेंगे या नहीं अभी असमंजस की स्थिति, बुधवार को होगा निर्णय
देहरादून। प्रदेश में 15 को स्कूल खुलेंगे या नहीं अभी स्थिति क्लियर नहीं हो पाई है। इसको लेकर छाई हुई बदरा 14 अक्टूबर हट सकती है।
राज्य के शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने को लेकर ज़िलाधिकारियों के माध्यम से सभी ज़िलों के अभिभावकों, प्राइवेट स्कूलों की राय जानी थी। शिक्षा विभाग तक यह सूचना पहुंच गई हैं।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के अनुसार ज़्यादातर जगहों से जो सुझाव आए हैं उनमें कहा गया कि 10 वीं और 12 वीं क्लास की पढ़ाई शुरू कर दी जाए।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब ये सुझाव कैबिनेट में रखे जाएंगे और फिर 14 अक्टूबर को सरकार फैसला लेगी कि इस मामले में क्या करना है।
अगर सरकार ने टीचर्स और पेरेंट्स के सुझाव को माना तो 15 अक्टूबर से 10वीं और 12वीं क्लास की पढ़ाई शुरू हो सकती है और करीब 7 महीने बाद स्कूलों में लगे ताले स्टूडेंट्स के लिए खुल सकते हैं।
शुक्रवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने राज्य के सभी जिलों से पैरेंट्स और टीचर्स की राय और सुझाव लिए
पेरेंट्स और टीचर्स ने यह कहते हुए स्कूल खोलने को ज़रूरी बताया कि ऑनलाइन एजुकेशन का गलत इस्तेमाल भी हो रहा है जिससे बच्चों के बिगड़ने का डर है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल में पढ़ रहे हर बच्चे की कोरोना से सुरक्षा की ज़िम्मेदारी हम सबकी है और प्राइवेट हो या सरकारी स्कूल कोई अपनी ज़िम्मेदारी से बच नहीं सकता।
बता दें कि प्राइवेट स्कूलों ने कहा था कि अगर स्कूल में किसी बच्चे को कोरोना होता है, तो स्कूल की ज़िम्मेदारी तय न की जाए। इसके अलावा प्राइवेट स्कूलों की एक संस्था तो तीन महीने तक स्कूल न खोले जाने की बात भी कर रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड
रेल परियोजना के श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित
देहरादून: नगर में संचालित सभी मीट शॉप का होगा सर्वे, प्रवर्तन की गई समिति गठित
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदाग्रस्त अंतिम गांव बटोली दौरे पर प्रथम पंक्ति में पहुचें डीएम
