उत्तराखंड
उत्तराखंड में बनेगा दुनिया का सबसे लंबा रोपवे, 60 मिनट में पहुंचेगे बाबा केदार के द्वार, जानिए खासियत…
रुद्रप्रयाग: बाबा केदार के दर्शन करने दुनिया भर से लोग श्रद्धालु आते हैं। अब केदारनाथ में दुनिया का सबसे लम्बा रोपवे बनने जा रहा है। जिसकी कवायद शुरू हो गई है।
केदारघाटी में 11.5 किलोमीटर लंबे रोपवे की मदद से तीर्थयात्रियों को 24 किलोमीटर का पैदल रास्ता तय नहीं करना पड़ेगा। केदारनाथ मंदिर तक पहुंचने में लगने वाले समय में काफी कमी आएगी और श्रद्धालु हिमालय के मनमोहक दृश्यों को देखते हुए एक घंटे से भी कम समय में केदारनगरी पंहुचेंगे। वर्तमान में, तीर्थयात्रियों को गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर तक पंहुचने में पूरा दिन लगता है, जबकि रोपवे उन्हें सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 60 मिनट में पंहुचा देगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तराखंड सरकार की समुद्र तल से 11,500 फीट की ऊंचाई पर दुनिया का सबसे लंबा रोपवे बनाने की योजना धरातल पर उतर रही है। कुछ माह पूर्व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की टीम केदारनाथ में रोपवे संभावनाओं का जायजा लेने आई थी। इस दौरान टीम ने केदारनाथ, सोनप्रयाग और गौरीकुंड क्षेत्र का दौरा किया था। NHAI की रोपवे विंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड के सीईओ प्रकाश गौड़ के नेतृत्व में इस टीम ने पूरे इलाके का सर्वे किया था। सीईओ प्रकाश गौड़ ने प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि उत्तराखंड में कुल 29 किमी की संयुक्त लंबाई के साथ तीन रोपवे लिंक प्रस्तावित हैं। जिनमें से एक PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल गौरीकुंड से केदारनाथ रोपवे है। इसके बनने से लोगों को काफी मदद मिलेगी। इस रोपवे से श्रद्धालुओं का सफर खूबसूरत होने के साथ समय की बचत भी होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें