उत्तराखंड
Big News: स्कूलों में आपके नोनिहालों को मिलेगा पका-पकाया खाना, भोजन माताओं को अब ये नियम जानना…
उत्तराखंड शासन की ओर से प्रदेश के सरकारी एवं अशासकीय स्कूलों के लिए बच्चों के खाने को लेकर आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही भोजन माताओं के लिए भी कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य किया गया है।
प्रदेश के सरकारी एवं अशासकीय स्कूलों के एक से आठवीं तक के छह लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को अब पका-पकाया भोजना मिलेगा। शासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी आदेश के मुताबिक प्रदेश के स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम पोषण) योजना के तहत छात्र-छात्राओं को पका पकाया भोजन मिलेगा।
इस दौरान स्कूलों में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। भोजनमाताओं या उनके परिवार के सदस्यों के कोविड-19 से संक्रमित न होने एवं उनका उचित स्वास्थ्य संबंधी स्वयं की घोषणा का पत्र प्राप्त किया जाएगा। भोजन माताओं को हाथों को सैनिटाइज कराने के बाद स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा।
इसके अलावा भोजन माताओं को रसोई में किसी भी तरह के आभूषणों को पहनने की अनुमति नहीं होगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम पोषण) योजना के तहत भोजन से पहले एवं बाद में हाथ धुलने के समय भी छह फीट की दूरी का पालन किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारत ने मारा एजबेस्टन का मैदान, इंग्लैंड को 336 रनों से हराया
पंचायत चुनाव; 63000 से अधिक नामांकन, प्रधान पद के लिए सबसे ज्यादा मारामारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाइवे पर सिलाई बैंड में अतिवृष्टि से आई आपदा सहित ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया
सीएम धामी ने दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम में प्रतिभाग
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि दी
