नैनीताल
दर्दनाक हादसा: भीषण सड़क दुर्घटना की तस्वीर आई सामने, मासूम समेत 4 की दर्दनाक मौत..
हल्द्वानी: प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्र से आये दिन दुर्घटनाओं की खबरें आ रही हैं। देर रात हल्द्वानी के लालकुंआ से सड़क दुर्घटना की एक दर्दभरी खबर आ रही है। इस भीषण दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। लालकुआं के समीप एक कार को सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। इस घटना के सामने आने के बाद पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरानगर ठोकर निवासी शाहिद सितारगंज में भांजे की सगाई में शामिल होने शुक्रवार को परिवार के साथ गए थे। शनिवार रात वह अपनी कार से परिवार के छह लोगों के साथ लौट रहे थे।
रात करीब दस बजे लालकुआं में डिपो संख्या पांच के निकट सामने से आ रहे ट्रक से कार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बाद सड़क से विपरीत दिशा में खेत में उतर गई। घायलों को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान परिवार के मुखिया 35 वर्षीय शाहिद रजा, 3 वर्षीय पुत्र गाजी, शाहिद के भाई राशिद की पत्नी 30 वर्षीय आसमा और 17 वर्षीय भतीजे अशुल पुत्र शाकिर की मौत हो गई। भाई राशिद, पत्नी साबिया, और भतीजी कैफा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिसमें राशिद और कैफा की स्थिति खतरे से बाहर है जबकि साबिया को गंभीर चोटें आई हैं।आपको बता दें कि लालकुआं से हल्द्वानी के बीच पिछले 2 साल से बंद पड़े एनएच चौड़ीकरण का निर्माण कार्य हो रहा है। धूल व सड़क पर पत्थर पड़े रहने से दिन में भी सड़क हादसे हो रहे हैं। एक तरफ निर्माण कार्य चल रहा है, इस वजह से सिंगल लेन वाहनों की आवाजाही के चलते सड़क हादसे हो रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें