टिहरी गढ़वाल
लापरवाही: नगर पंचायत चमियाला द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत खरीदा गया मोबाइल शौचालय बना शो पीस…
टिहरी गढ़वाल: जनपद के अंतर्गत नगर पंचायत चमियाला द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगाए गए चार सीटर मोबाइल शौचालय चमियाला बाजार में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के बाहर सड़क पर डेढ़-दो माह पूर्व से खड़े किए गए हैं। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह अभी तक केवल शो पीस बनाकर खड़े किए हुए हैं। तस्वीरों में इस बात की साफ पुष्टि हो रही है कि इस पर दोनों ही तरफ ताले जड़े गए है। एक तरफ जहां यहां पर स्टेट बैंक की शाखा होने के कारण हमेशा ही जाम की स्थिति बनी रहती वहीं अब ऐसे शो पीस वाहन के खड़े होने से जाम की स्थिति और खराब हो रही है। स्थानीय दुकान गैणा सिंह पंवार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह नगर पंचायत चमियाला द्वारा पूरी तरह से पैसे की बर्बादी है। लोगों को इससे कोई सुविधा नहीं मिल रही है।
जब नगर पंचायत के पास इस वाहन के लिए खड़ा करने की जगह नहीं थी तो इस पर जनता का लाखों रुपया क्यो बर्बाद किया गया। जबकि अन्य कई जरूरी कार्यो को अंजाम नहीं दिया जा रहा है। अपने प्रचार प्रसार के लिए इसपर नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासद द्वारा अपने नाम लिखवाकर जैसे योजना की इतिश्री कर दी है। नगर पंचायत चमियाला में लगभग हर जगह साफ सफाई की व्यवस्था बदहाल है। उनका कहना है कि इससे बढ़िया व्यवस्था तो पहले से व्यापार मंडल चमियाला करता चला आ रहा था। अब तो केवल सरकारी पैसों की बंदरबांट की जा रही है। उन्होंने इस जैसी योजना से सरकारी पैसे की बर्बादी बताया है। कुल मिलाकर यह मोबाइल शौचालय एक सफेद हाथी बनकर खड़ा है। नगर पंचायत चमियाला में कबतक ऐसी मनमानियों का दौर चलता रहेगा कब तक यूं ही सरकारी पैसों को खर्च किया जाता रहेगा यह बाजार में चर्चा का विषय है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें