देहरादून
फटी जींस: विवादित बयानों में घिरे तीरथ, दिल्ली रवाना, जेपी नड्डा लेंगे क्लास…
देहरादूनः उत्तराखंड में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को दिल्ली हाईकमान से बुलावा आया है। वह दिल्ली को रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री का यह पहला दिल्ली दोरा है। नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह अपने बयानों को लेकर इन दिनों खासे विवादों में हैं। बता दें कि हाल ही में दिए महिलाओं की फटी जींस वाले बयान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उनसे जवाब तलब कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री तीरथ को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से बुलावा आया है। दरअसल मुख्यमंत्री बनने के बाद अभी तक मुख्यमंत्री दिल्ली नही गए है, लिहाजा पार्टी हाईकमान द्वारा शिष्टाचार भेंट के साथ ही हाल में दिए गए विवादित बयानों पर भी जवाब तलब किया जा सकता है। फटी जींस जैसे विवादित बयान को लेकर सीएम तीरथ सिंह रावत को किरकिरी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में बयानों को देश भर में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलाकात के दौरान उनसे इस बयान पर सफाई मांग सकते हैं। मुख्यमंत्री आज दोपहर 12 बजे स्टेट प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वहीं उनकी मुलाकात राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से होगी। उनका रात्रि विश्राम दिल्ली में ही होगा, और शनिवार को अपनी आवास देहरादून के लिए रवाना होंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
