टिहरी गढ़वाल
टिहरी: विधायक ने जनसंवाद कार्यक्रम में सुनीं जनता की समस्या, कर दी ये घोषणायें…
टिहरी: सौड़-जड़ीपानी मे जनसंवाद कार्यक्रम में आज टिहरी विधायक डा. धन सिंह नेगी ने शिरकत की। कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने जनता की समस्या सुनी और क्षेत्र में बेहतर विकास के लिए लोगों से सुझाव भी लिए गए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सनगांव- अंधियार गड़ी सड़क की भारत सरकार से सैंधान्तिक स्वीकृति मिल गयी है। डीपीआर बनाने के लोनिवि को निर्देश दिए है। उन्होंने महिला मंगल दलों को 2 सैट बर्तन , एस सी बस्ती में 2 लाख का सी सी मार्ग, सनगांव में महिला मंगल भवन के लिए 8 लाख, सौड में पंचायत भवन के लिए 8 लाख, शिशु मंदिर जड़ीपानी में भवन निर्माण हेतु 3 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की। साथ ही 2 लाख से होगी नई टिहरी व चम्बा पम्पिंग की मरम्मत। टिहरी विधायक डा. धन सिंह नेगी ने कहा कि चंबा और नई टिहरी पेयजल पम्पिंग योजना की मरम्मत के लिए 1-1 लाख रुपये स्वीकृत हो गए हैं। इस धनराशि से जल संस्थान पुराने पम्प सैट और जीर्ण शीर्ण लाइनों को बदला जायेगा। इस स्वीकृति के लिए राज्य मंत्री संजय नेगी, बेबी असवाल, मनोज नकोटी, चंबा नगर मंडल के अध्यक्ष धर्म सिंह रावत , नई टिहरी मंडल के अध्यक्ष विजय कठैथ आदि ने विधायक नेगी का आभार जताया। इस अवसर पर जिला दुग्ध संघ के चेयरमैन जगदम्बा बेलवाल, चंबा मंडल के धर्म सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य विमला खंड़का, प्रधान मनमोहन नेगी, वार्ड सदस्य मनवीर रमोला, गिरीश रमोला, दिलीप चंद, अजय पुण्डीर, सत्येंद्र धनोला, दुर्गेश डबराल, बचन सिंह नेगी, बुद्धि पुंडीर अंकित सजवान आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें