टिहरी गढ़वाल
आक्रोश: घटिया सड़क निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध, देखिए वीडियो…
टिहरी गढ़वाल: मालदेवता, धनोल्टी क्यारा, मोटर मार्ग का निर्माण शुरू होने से ग्रामीणों में छायी खुशी उस समय दूर हो गयी जब संवेदक को निर्माण कार्य में तय मानकों का उल्लंघन करते देखा। निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग से क्षुब्ध ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक निर्माण कार्य में घटिया किस्म के सामान का उपयोग किया गया है। इसके साथ ही न प्राक्कलन का पालन किया और न ही निर्माण के मापदंडों को पूरा पूरा किया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य मे सरकारी धन का खुले आम दुरप्रयोग किया जा रहा है। बता दें कि बीते दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था जिसमें एक ग्रामीण ने दुगड्डा में लोक निर्माण विभाग की लापरवाही और भ्रष्टाचार को उजागर करता सच दिखाया था, और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसका संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही भी की जिनके बाद लगता है उत्तराखंड के आम लोगों को उम्मीद नज़र आ रही है। वहीं जागरूक समाजसेवी और शिकायत कर्ता जयप्रकाश नौटियाल जो स्थानीय गांव गोट के रहने वाले हैं और सामाजिक अत्याचार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण दल के टिहरी जिला अध्यक्ष भी है इन्होंने घटिया सड़क निर्माण का एक वीडियो बनाकर लोकनिर्माण का पोल-पट्टा खोल दिया। आपको बता दें कि जहां ये सड़क बन रही है वो मालदेवता मोटर मार्ग से छमरोली सिमीयारी क्यारा जमठीयाल गांव भुस्ति जमाल गांव इस रोड का नाम है मालदेवता धनोल्टी क्यारा मोटर मार्ग और राजधानी देहरादून से ज्यादा दूर भी नहीं है। वहीं समाजसेवी नौटियाल का कहना है कि हमे उम्मीद है कि सरकार इस मामले में कार्यवाही करेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें