टिहरी गढ़वाल
वायरल वीडियो: घनसाली विधायक की फिसली जुबान, अपनी जुबान से खोल दी अपने ज्ञान की पोल, देखिए वीडियो…
टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में सभी पार्टियां जीत का फार्मूला तैयार करने में लगी हुई हैं, वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं को भी लगातार जनता से संपर्क साधने को कह जा रहा है। लेकिन इसी बीच घनसाली विधानसभा से विधायक शक्ति लाल शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा कह दिया कि जनता हैरान रह गई। दरअसल विधायक शक्ति लाल शाह विधानसभा घनसाली के ग्राम पंचायत चांजी हिंदाव में एक कार्यक्रम में मंच से संबोधन कर रहे थे। संबोधन के दौरान उन्होंने कहा की मैं तीस हजार करोड़ रोड़ों- रोड़ों के लिए घनसाली के लिए लाया। इस बयान को लेकर वो आलोचना से घिर गए।
बता दें कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ, वैसे ही वीडियो वायरल होने लगी। विधायक के संबंधी बयान देकर अपने लिए आफत मोल ले ली। सोशल मीडिया पर उनकी जमकर छिछालेदार शुरू हो गई है। वहीं पूर्व विधायक घनसाली भीम लाल आर्य ने कहा है कि माननीय विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह जी घनसाली विधानसभा की जनता को 30 हजार करोड़ रुपए का हिसाब दे इस तरह जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता है। वहीं उत्तराखंड क्रांति दल के युवा मोर्चा के विधानसभा संयोजक संदीप आर्य ने बताया है कि माननीय विधायक शक्ति लाल शाह जी के द्वारा अपने गांव की रोड मूलगढ़ हुडडाखाल 12 किलोमीटर रोड का मात्र 8 किलोमीटर ही डामरीकरण किया गया जो कि 3 महीने बाद ही उखड़ गया था जिस पर हमारे द्वारा माननीय उप जिलाधिकारी को इस रोड़ की जांच के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। आजकल इस सड़क पर खानापूर्ति पूरी करने के लिए सड़क पर खड्डे गड्ढे भरे जा रहे हैं जो कि दुर्भाग्य पूर्ण है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
बिग ब्रेकिंग: शादी का झांसा, जबरन संबंध और धमकी। दो जिलों में महिलाओं ने दर्ज कराई FIR…
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…





















Subscribe Our channel

