देहरादून
सावधान: प्रदेश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, आज मिले 366 नए पॉजिटिव केस, संभलकर मनाएं होली…
देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर करोना धीरे-धीरे पैर पसारता नजर आ रहा है। प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद जिसका डर था, कोरोना उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है। जहां जनता होली के त्यौहार में बेसुध सतरंगी होली की बौछारों में मग्न है। वहीं आज एक बार फिर से प्रदेशभर में 366 कोरोना मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग और शासन-प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलिटिन के अनुसार उत्तराखंड में 366 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि आज 42 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब कुल 1660 सक्रिय मरीज हो गए हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 99881 पर पहुंच गया है, जबकि इनमें से 95025 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 95.14 प्रतिशत है।आज देहरादून से 167, हरिद्वार से 59, नैनीताल से 31, पौड़ी गढ़वाल से 17, पिथौरागढ़ से 3, रुद्रप्रयाग से 4, ऊधमसिंहनगर से 20, उत्तरकाशी से 6, और टिहरी गढ़वाल से 54 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना की भयावहता को भांपते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि होली को अपने घरों में ही मनाने की कोशिश करें और इस दौरान कोविड-19 को लेकर जारी भारत सरकार की गाइडलाइन का आवश्यक रूप से पालन करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री





















Subscribe Our channel



