देहरादून
निर्देश: उत्तराखंड प्रवेश स्थलों पर हो रही सख्ती से कोरोना जांच, बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात…
देहरादून: कोरोना संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है जिसको लेकर शासन प्रशासन खासे चिंतित नजर आ रहे हैं। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही उत्तराखंड सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है। अब सरकार ने दूसरे राज्यों से उत्तराखंड में आने वालों पर विशेष नजर रखने के सख्त निर्देश दे दिए हैं। खासतौर पर कोरोना प्रभावित राज्यों से आने वाले लोगों के लिए बॉर्डर पर सख्ती से जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान कई जगह जाम की स्थिति भी नजर आई, जिसके चलते आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देहरादून से लेकर नैनीताल के प्रवेश स्थलों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। देहरादून की बात करें तो जॉलीग्रांट एयरपोर्ट समेत रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी और अन्य प्रवेश स्थलों पर बाहर से आने वालों की सख्ती से जांच की गई। जिलाधिकारी देहरादून के मुताबिक बुधवार को एंट्री प्वाइंट पर 1786 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 21 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर 1174 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। आशारोड़ी चेकपोस्ट पर 400 लोगों की जांच हुई, जिनमें से 4 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित लोग पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं। इसके अलावा कुल्हाल चेकपोस्ट पर 185, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 25 और आईएसबीटी पर दो लोगों की जांच की गई। राहत ये रही कि यहां कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला। साथ ही नैनीताल के भवाली रोड और कालाढूंगी रोड पर भी कोरोना जांच अभियान चल रहा है। इस तरह प्रदेश के एंट्री प्वाइंट पर सख्ती बढ़ाई गई है। आपको बता दें कि दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा और राजस्थान से उत्तराखंड आने वालों के लिए आरटीपीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है। इन प्रभावित राज्यों से आने वाले लोगों को अपने साथ 72 घंटे के भीतर कराई गई आरटीपीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट लानी अनिवार्य कर दी गई है। अगर नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी तो आपको उत्तराखंड में एंट्री नहीं मिलेगी। नए नियम 1 अप्रैल से लागू हो गए हैं। सड़क, रेल और वायु मार्ग से आने वाले सभी लोगों पर यह नियम लागू होंगे। बॉर्डर पर सघन जांच अभियान चल रहा है। जिलाधिकारियों को रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बॉर्डर चैक पोस्ट पर आने वालों की रैंडम सैंपलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें