उत्तराखंड
तीन पुलिस कप्तान समेत छह आइपीएस के तबादले, अरुण मोहन जोशी बने दून के एसएसपी
UT- सरकार ने तीन पुलिस कप्तान समेत छह आइपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। देहरादून में आइआरबी द्वितीय के सेना नायक अरुण मोहन जोशी और हरिद्वार में विजिलेंस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल आबूदई कृष्ण राज एस को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा चार पीपीएस अफसरों के कार्यभार भी बदले गए हैं। लंबे इंतजार के बाद सरकार ने यह सूची जारी की है।
आइएएस और पीसीएस अफसरों की सूची के बाद आइपीएस तबादलों पर लंबे समय से मंथन चल रहा था। कांवड़ यात्रा के चलते इसमें कुछ दिन बे्रक लग गया। अब सरकार ने शुक्रवार को छह आइपीएस और चार पीपीएस के तबादलों की सूची जारी कर दी। देहरादून की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती का तबादला पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड सतर्कता सेल में किया गया है। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनमेजय खंडूड़ी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला 2021 व सेना नायक आइआरबी द्वितीय का जिम्मा दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर लोकेश्वर सिंह को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय हल्द्वानी और यहां से प्रीति प्रियदर्शनी को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर बनाया गया है। इसके अलावा चार पीपीएस अफसरों में मणिकांत मिश्रा को अपर पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) से इसी पद पर सीआइडी सेक्टर देहरादून, सरिता डोभाल को अपर पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय), उप सेना नायक एसडीआरएफ हरबंश सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के सतर्कता सेल में तबादला किया गया है। इसके अलावा मिथलेश कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक चमोली से स्वास्थ्य विभाग के सतर्कता विंग में प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
CM धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में यंग उत्तराखंड के सदस्यों ने भेंट की…
यात्री सुविधा के लिए ऋषिकेश में 30 और विकासनगर में लगेंगे 20 रजिस्ट्रेशन काउंटर
राज्य का प्रथम डेडिकेटेड कंप्यूटर रजिस्ट्री कियोस्क की शुरुआत जनपद देहरादून से
माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ का 222 वाँ वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न
उत्तराखंड में पीएमजीएसवाई योजना की प्रगति को केंद्र सरकार ने सराहा

You must be logged in to post a comment Login