देहरादून
बदलाव: रात्रि कर्फ्यू के समय में हुआ बदलाव, अब इतने लोग होंगे शादी समारोह में शामिल.. पढ़ें..
देहरादून: प्रदेश में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर सरकार खासी चिंतित है। प्रदेश सरकार बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर कड़ी निगरानी और सक्रियता से कार्य कर रही है। परंतु कुछ लोग की नियमों की अनदेखी के चलते कोरोना लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है। अगर इसी तरह से प्रदेश कोरोना के मामले आते रहे तो पिछले साल से भी बदतर हालात होने में देरी नहीं लगेगी। कुछ लोगों की लापरवाही के लिए आए दिन कोरोना के आंकड़े में इजाफा हो रहा है। प्रदेश में सबसे ज्यादा खराब हालात देहरादून की हैं। इसी के चलते राजधानी देहरादून के कुछ हिस्सों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। सरकार ने 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू का ऐलान किया था। जो देहरादून में प्रभावी है। अब सरकार ने इस कर्फ्यू में लोगों को कुछ राहत दी है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नवरात्र के पावन दिनों में पड़ने वाले विवाह समारोहों तथा रमजान पाक को देखते हुए कर्फ्यू की समय के कुछ बदलाव किए हैं।
अब आमजन की सुविधा को देखते हुए रात्रि कर्फ्यू को रात 10 बजे की बजाय रात 10:30 बजे से लागू करने के निर्देश दिये हैं। ये उन्हीं स्थानो के लिये है जहां पहले से रात्रि कर्फ्यू लागू है। मुख्यमंत्री ने साथ ही जनता से अनुरोध किया है कि कोविड से सम्बंधित नियमों का पालन करें। साथ ही मुख्यमंत्री ने समस्त ज़िलाअधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देशित किया है कि कोविड से सम्बंधित नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं। साथ ही आपको बता दें कि उत्तराखंड में अब शादी समारोह में 200 लोग ही शामिल हो सकते हैं। यह निर्णय कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बीते रोज इसका आदेश जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन के बाहर होने वाली शादी समारोहों में अधिकतम 200 लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अनुमति प्रदान की जा सकती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें