देहरादून
सावधान: कोरोना कहर जारी, उत्तराखंड में आज मिले 1953 कोरोना पॉजिटिव केस। कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ी…
देहरादून: प्रदेश में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। जिसको लेकर शासन प्रशासन खासी चिंतित है। कुछ लोग की नियमों की अनदेखी के चलते कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है। अगर इसी तरह से प्रदेश में कोरोना के मामले आते रहे तो पिछले साल से भी बदतर हालात होने में देरी नहीं लगेगी। कुछ लोगों की लापरवाही के चलते आए दिन कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी होती जा रही है। प्रदेश में सबसे ज्यादा खराब हालात हरिद्वार और देहरादून की हैं। उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 ने आज फिर इस साल के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज राज्य में 1953 नए मामले सामने आए हैं जबकि 13 लोगों की मौत हो गई है। वहीं आज 483 मरीज रिकवर हुए है।
जिलेवार बात करे तो पहाड़ के जिलो में भी अब कोविड केस बढ़ने लगे है। आज देहरादून में 796, हरिद्वार 525, अल्मोड़ा में 92, बागेश्वर में 6, चमोली में 8, चंपावत में 28, नैनीताल 205, पौड़ी 79, पिथौरागढ़ में 4, रुद्रप्रयाग 6, टिहरी 78, उधमसिंगनगर 118 उत्तरकाशी में 8 मरीज मिले है। साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1793 पहुंच गया है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 114024 पहुंच गई है। अभी प्रदेश में 10770 केस एक्टिव हैं और रिकवरी रेट बढ़ कर 87.16 प्रतिशत हो गया हैं। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन द्वारा इस कोरोना महामारी नियंत्रण के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। ऐसे में प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक को चाहिए कि दो गज दूरी, मास्क है जरूरी के फार्मूले को अपनाने में कोई लापरवाही न बरते। वहीं प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या 58 पहुंच गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें