देहरादून
बड़ी खबर: सचिवालय में 30 से ज्यादा अधिकारी हुए कोरोना संक्रमित, कल होगी आपात बैठक..
देहरादून: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बहुत तेजी से बढ़ रही है। वहीं उत्तराखंड सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं। कोरोना वायरस की दूसरी लहर से कैसे बचा जाए इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं सरकारी कार्यालयों की बात की करें तो सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी और अधिकारियों को काम करने में काफी कठिनाइयां का सामना करना पड़ रहा है। इस वक्त देहरादून से सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है कि देहरादून सचिवालय के 30 से ज्यादा अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना रिपोर्ट के सामने आने के बाद सचिवालय में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार सचिवालय संघ ने शुक्रवार को आपात बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक में सुरक्षा को देखते हुए एक सप्ताह के लिए सचिवालय बंद करने पर विचार हो सकता है। आपको बता दें कि बुधवार को उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।
वहीं राज्य में कोरोना वायरस ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। सचिवालय में काम करने वाले 30 से 35 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड सचिवालय संघ ने एक आपात बैठक कल 11:00 बजे बुलाई है। जिसमें फैसला लिया जाएगा कि आगामी कुछ समय यानी 7 दिनों के लिए सचिवालय पूरी तरह से बंद कर दिया जाए क्योंकि लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड सचिवालय संघ के पदाधिकारियों के मुताबिक सचिवालय परिसर में कोरोना संक्रमण के अधिक प्रभावी होने के दृष्टिगत सचिवालय में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं जान माल की सुरक्षा के संबंध में फैसला लिए जाना जरूरी है। आपको बता दें कि बीते बुधवार को राज्य में 4800 से ज्यादा केस सामने आए हैं। राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,34,012 हो गई हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 1953 हो गई है। प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 24,893 हैं जबकि 104527 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
