देहरादून
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक। विपक्षी दलों को भी न्यौता, ले सकते हैं बड़ा फैसला…
देहरादून: प्रदेश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते देश प्रदेश एक बार फिर मुश्किल दौर से गुजर रहा है जिसके चलते हालात बदतर से बदतर होते जा रहे हैं। कोरोना महामारी से बिगड़े हालात सुधारने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें हर संभव कोशिशें कर रही हैं। आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जिसमें मुख्यमंत्री लॉकडाउन समेत जरूरी कदम उठाए जाने के लिए सभी विपक्षी दलों की राय सुमारी करेंगे और उनका पक्ष भी जानेंगे। मुख्यमंत्री तीरथ ने आज शाम 4 बजे सेफ हाउस बीजापुर डैम में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जिसमें कांग्रेस और यूकेडी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री राज्य में कोरोना संक्रमण के हालातों पर सभी दलों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे और भविष्य में क्या कदम उठाए जाएं इस पर भी बातचीत करेंगे।
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री प्रदेश में लॉकडाउन लगाए जाने समेत जरूरी कदम उठाने को लेकर विपक्षी दलों के सुझाव लेंगे। उत्तराखंड में जिस तरह से कोरोना महामारी के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इस विकट परिस्थिति को देखने के बाद सरकार कड़े फैसले लेने के लिए तैयार दिख रही है। सरकार मंत्रिमंडल की बैठक के साथ अधिकारियों और विपक्षी दलों से भी बातचीत के बाद कोई बड़ा फैसला लेने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कोरोना काल में सभी राजनीतिक दलों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह एक बेहतर प्रयास है। सरकार कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ी जा रही जंग में लगातार बड़े फ़ैसले लेने का काम कर रही है, लेकिन वहीं विपक्ष या अन्य दलों के प्रतिनिधियों के सुझाव को सुनना भी बेहद ही ज़रूरी था। जिसको लेकर यह सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।
अगर सरकार को विपक्षी दलों का कोई सुझाव पसंद आता है तो फिर उसको सरकार के फ़ैसले में ज़रूर शामिल करना चाहिए। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता सिर्फ़ एक है कि कैसे भी कोरोना संक्रमण से आम जनता को राहत दी जा सके। फिर चाहे सर्वदलीय बैठक के माध्यम से चर्चा, सुझाव की बात हो या फिर कड़े नियम लागू करने की। उम्मीद है कि सर्वदलीय बैठक के बाद विपक्षी नेताओं को भी अपने तमाम सवालों का सीधे मुख्यमंत्री से जवाब मिलेगा और सरकार भी बैठक में मिले सुझावों को क़ोरोना की जंग में एक हथियार के तौर पर प्रयोग करेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें