देहरादून
अभियान: उत्तराखंड के युवाओं को मुफ्त में लगेगा कोरोना टीका, कालाबाजारी पर सख्त होगी सरकार…
देहरादून: राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा प्रदेश में 1 मई से युवा वर्ग को लगने वाले टीकाकरण के लिए बड़ा ऐलान किया है, मुख्यमंत्री ने 18 वर्ष से ऊपर के सभी पात्र लोगों को मुफ्त टीका देने की घोषणा की है। यह तमाम टीके सरकार के द्वारा मुफ्त लगाया जाएंगे, जिसका पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 साल से 45 आयु के लोगों को कोरोना वायरस टीका लगने का ऐलान कर दिया था। इस ऐलान के बाद सभी राज्यों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है और डेटा तैयार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पत्रकार वार्ता में कहा कि राज्य में युवाओं के टीकाकरण की शुरुआत मई के पहले हफ्ते से हो जाएगी। इस दौरान 50 लाख उत्तराखंड के निवासियों का टीकाकरण किया जाएगा, जो सरकार की तरफ से मुफ्त लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण में 400 करोड का खर्चा संभावित है। जिन इलाकों में डॉक्टरों की कमी थी वहां पर उन्हें तैनात करने के आदेश दे दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि उत्तराखंड में दवाओं को लेकर हो रही कालाबाजरी बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।
https://twitter.com/TIRATHSRAWAT/status/1385554121906823170?s=19

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
