देहरादून
कोरोना अपडेट: उत्तराखंड में मौत के आंकड़ों में जबरदस्त उछाल, 81 संक्रमितों ने गवाईं जान, 5 हजार से ज्यादा नए मामले…
देहरादून: कोरोना संक्रमण अब बड़े खतरे की तरफ इशारा कर रहा है, दिन प्रति दिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं। जिस तरह संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है और रोजाना रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। इस महामारी से कोई भी जनपद अछूता नहीं रहा क्या मैदानी क्षेत्र क्या पहाड़ी क्षेत्र.. इस स्थिति को देखते हुए निकट भविष्य में हालात और विकट होने का डर सभी को सता रहा है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते देश एक बार फिर मुश्किल दौर से गुजर रहा है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार हालात सुधारने के लिए अपनी कोशिशें कर रही हैं। कुछ लोग की नियमों की अनदेखी के चलते कोरोना लगातार फैलता जा रहा है जो सभी के लिए घातक सिद्ध हो रहा है। अगर इसी तरह से प्रदेश में कोरोना के मामले आते रहे तो प्रदेश में बदतर हालात होने में देरी नहीं लगेगी। आज प्रदेश कोरोना के मामलों में भारी उछाल आया है।
आज प्रदेश में कुल 5084 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जबकि 24 घंटे में 81 लोगों की मौत हुई है। साथ ही आज 1466 लोग ठीक होकर घर गए हैं। अबतक उत्तराखंड में 2102 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज सबसे अधिक 1736 मरीज देहरादून में मिले हैं जबकि हरिद्वार में 958, नैनीताल में 542, पौड़ी गढ़वाल में 301, उधम सिंह नगर में 378, उत्तरकाशी में 215, अल्मोड़ा में 117, बागेश्वर में 10, चमोली में 90, चंपावत में 321, पिथौरागढ़ में 123, रुद्रप्रयाग में 53, टिहरी गढ़वाल में 190 कोरोना के मरीज मिले हैं।
इस तरह आज तक कुल 147433 संक्रमण का आंकड़ा पहुंच गया है। राज्य में 33330 एक्टिव मरीजों की अब संख्या हो गई है। जिस प्रकार रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है, उससे निपटने के लिए शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं, किंतु यह अभियान तभी सफल हो पाएगा, जब इसमें अधिक से अधिक जनसहभागिता मिलेगी। यानि कि आम जन अपनी-अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण करते हुए कोरोना गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करें तो स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सकता है। ऐसे में उत्तराखंड टुडे आप सभी से अपील करता है कि प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझें और दो गज दूरी, मास्क है जरूरी के फार्मूले को अपनाने में कोई लापरवाही न बरते।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले
श्रमिकों और उद्योगों के मध्य बेहतर समन्वय बनाने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
डीएम ने जिला चिकित्सालय के सभी प्रस्तावों को मौके पर मंजूरी दी
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की अपनी स्थिति मजबूत करने पर दिया जोर
एम्स ऋषिकेश में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
