देहरादून
उत्तराखंड: आगे भी बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय। मुख्यमंत्री कालाबाजारी पर हुए सख्त, कहा जनता मेरे लिए सर्वोपरि..
देहरादून: उत्तराखंड से आज की एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 23, 24 और 25 अप्रैल यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सभी सरकारी कार्यालय बंद करने के आदेश जारी किए थे। इस दौरान दफ्तरों को सैनेटाइज कराने का काम किया जा रहा था। अब इससे जुड़ी एक ओर बड़ी खबर आ रही है कि इस अवधि को ओर 3 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। राज्य में अब शासकीय कार्यालय 26, 27 और 28 अप्रैल को भी बंद रहेंगे। कुछ देर पहले सचिव पंकज कुमार पांडे द्वारा आदेश जारी किया गया है। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि इस दौरान अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय में ही रहेंगे तथा अपने मोबाइल को स्विच ऑन रखेंगे। उन्हें किसी भी समय आवश्यकता पड़ने पर कार्यालय बुलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आगे के 3 दिन भी सभी सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे और इस दौरान सभी कार्यालयों में सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा।
कालाबाजारी पर मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश:-
आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने प्रदेश में कोविड महामारी की स्थिति जानने के लिए समीक्षा बैठक की। कोविड महामारी की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इसमें किसी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे मे कहा कि बैठकों में जो निर्णय एक बार ले लिया जाता है, उसका अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। अस्पतालों को उपलब्ध कराई गई रेमडेसिविर की मात्रा और तय दर सार्वजनिक करने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि आगामी 15 दिनों के अनुसार कोविड को लेकर प्लान तैयार किया जाए और उसी के अनुरूप ऑक्सीजन, आईसीयू, जरूरी दवाएं आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ऑक्सीजन सप्लाई चेन मैनेजमेंट पर सर्वाधिक ध्यान देने और मई माह से राज्यव्यापी टीकाकरण अभियान की पुख्ता तैयारियां करने के भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए।
राजस्व से ज्यादा मुझे राज्यवासियों की चिंता:- सीएम
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ ने यह निर्णय भी लिया है कि प्रदेश में संचालित शराब की दुकानें भी बाजार के अन्य प्रतिष्ठानों के साथ ही दोपहर दो बजे में बंद हो जायेंगी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि शराब की दुकानें जल्दी बंद किए जाने से राजस्व का नुकसान होना तो स्वाभाविक है। लेकिन मुझे अपने प्रदेश की जनता की चिंता है। हर हाल में प्रदेश को संक्रमण के प्रभाव से बचाना है। इसके लिए जो भी कदम उठाने जरूरी होंगे वह उठाए जायेंगे। इसके तहत अब शराब की दुकानें भी बाजार की अन्य दुकानों की तरह ही 2ः00 बजे दोपहर में बंद हो जायेंगी। आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उन्हें राजस्व से कहीं अधिक राज्य के वासियों के स्वास्थ्य की चिंता है। जब से प्रदेश में कोरोना का संक्रमण में तेजी आई है सरकार ने भी रोकथाम के प्रयास तेज कर दिए हैं। इसमें खासतौर कोविड की चेन तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई के क्रम में सरकार ने बाजार के प्रतिष्ठनों को दोपहर 2 बजे बंद करने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें