देहरादून
सावधान: उत्तराखंड में अभी-अभी कोरोना के 5058 नए मामले सामने, 67 लोगों ने गवाईं जान…
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर जारी है। हर दिन कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। अभी बीते 24 घंटे के दौरान करीब उत्तराखंड में 5058 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 156859 हो गई है।
सावधान: उत्तराखंड में अभी-अभी कोरोना के 5058 नए मामले सामने, 67 लोगों ने गवाईं जान… pic.twitter.com/SH2ykj6BoT
— Uttarakhand today (@Macmanishvyas) April 26, 2021
उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को प्रदेश में 5058 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं, मरीजों की संख्या अब 156859 के पास पहुंच गई है। वहीं सोमवार को प्रदेश में 67 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2213 पहुंच गया है। आज सबसे ज्यादा देहरादून 2034, हरिद्वार 1002 , पौड़ी 323 , उतरकाशी 45, टिहरी 87 , बागेश्वर 29, नैनीताल 767 , अल्मोड़ा 135, पिथौरागढ़ 88, उधमसिंह नगर 283, रुद्रप्रयाग 64, चंपावत 104, चमोली 97 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही अब मरीजों की संख्या 156859 पहुंच गई है। बता दें कि अब तक प्रदेश में प्रदेश में अब तक कुल 156859 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 112265 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 39031 हो गई है। जबकि 2213 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में मरीजों की डबलिंग दर बढ़ गयी है। जबकि, 71.57 फीसदी रिकवरी दर है। उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री





















Subscribe Our channel



