उत्तराखंड
Uttarakhand Corona update: प्रदेश में आज मिले 5606 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 2935 हुए स्वस्थ…
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार जारी है। वहीं आज उत्तराखंड में 5606 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 191620 पहुंच गई है। प्रदेश के लिए अच्छी बात यह है कि आज 2935 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं राज्य में इस महामारी से आज 71 लोगों की मौत हुई है। इन 71 के साथ राज्य में मौत का आंकड़ा 2802 हो गया है। राज्य स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
Uttarakhand Corona update: प्रदेश में आज मिले 5606 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 2930 हुए स्वस्थ… pic.twitter.com/OR3icasyUl
— Uttarakhand today (@Macmanishvyas) May 2, 2021
उत्तराखंड में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार नये मामलों में से अल्मोड़ा 77, बागेश्वर 34, चमोली 223, चम्पावत 173, देहरादून 2580, हरिद्वार 628, नैनीताल 436, पौड़ी 234, पिथौरागढ़ 94, रुद्रप्रयाग 186, टिहरी 248, उधमसिंह नगर 567, उत्तरकाशी 126, मामले सामने आए हैं। बुलेटिन के अनुसार राज्य में कुल 131144 लोग स्वस्थ हो गये हैं, जबकि 53612 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें