देहरादून
सावधान: उत्तराखंड में कोरोना ने कर दिया परेशान, नए मामलों में जबरदस्त उछाल। जानिए प्रदेश का हाल..
देहरादून: देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कहर से कराह रहा है। वहीं उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित रोगियों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। वहीं प्रदेश में मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजाना रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं, जिसके चलते प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर बहुत तेजी से अपना पैर पसार रही है। जिसके कारण हालात बिगड़ते जा रहे है।
सावधान: उत्तराखंड में कोरोना ने कर दिया परेशान, नए मामलों में जबरदस्त उछाल, जानिए प्रदेश का हाल… pic.twitter.com/H2qi2i8Da3
— Uttarakhand today (@Macmanishvyas) May 6, 2021
हालत यह है कि उत्तराखंड में आज कोरोना से 151 मौतें हुई है। इसके साथ ही आज प्रदेश में 8517 नए मामले दर्ज हुए हैं और राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 62911 पहुंच गई है। जबकि 4548 मरीजों ने कोरोना से अपनी जंग जीत ली है, अभी 35443 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक देहरादून में 3123, उधम सिंह नगर में 1130, हरिद्वार में 1045, नैनीताल में 847, पौड़ी गढ़वाल में 413, चमोली में 348, चंपावत में 276, पिथौरागढ़ में 212, अल्मोड़ा में 229, बागेश्वर में 109, रुद्रप्रयाग में 140, टिहरी गढ़वाल में 256 और उत्तरकाशी में 389 नए मामले सामने आए हैं।
उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3293 पहुंच गया है और वहीं प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 220351 पहुंच गई है। संक्रमण रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने पूर्ण लॉक डाउन के बजाय मिनी लॉक डाउन पर भरोसा जताया है। देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर के संपूर्ण जिला में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, अन्य जिलों में भी कुछ शर्तों के साथ कोविड कर्फ्यू लगा हुआ है। प्रदेश में इस समय 13 जिलों में 315 इलाके सील किए गए हैं। उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है। प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझें और दो गज दूरी, मास्क है जरूरी के फार्मूले को अपनाने में कोई लापरवाही न बरते।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें