उत्तराखंड
उत्तराखंड: कोरोना के खिलाफ जंग को लग सकता है ब्रेक, 45+ की वैक्सीन हुई खत्म। केंद्र भी राज्यों पर सख्त..
उत्तराखंड: प्रदेश में इस समय टीकाकरण का कार्य चल रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग और केंद्र द्वारा 45 से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों का मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है। वर्तमान में केंद्र सरकार से वैक्सीन नहीं मिलने के कारण प्रदेश में 45 प्लस वाले लोगों के लिए वैक्सीन खत्म हो गई हैं और अभी नई खेप आने की उम्मीद भी नहीं हैं। अब ऐसे में प्रदेश में टीकाकरण का कार्य ठप होने की कगार पर है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। इस समय प्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता बढ़ी है। अब वैक्सीन नहीं लग पा रही है तो लोग निराश हैं। वैक्सीन खत्म होने से सबसे ज्यादा वे लोग मायूस हैं जिनकी दूसरी डोज लगने का समय पूरा हो चुका है। आपको बता दें कि प्रदेश में 45 प्लस लोगों पर टीकाकरण का कार्य एक अप्रैल से शुरू हुआ था। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए राज्य में 720 टीकाकरण केंद्र बनाए थे। हालांकि लगभग 425 केंद्रों में नियमित रूप से टीके लग पा रहे थे।
केंद्र सरकार से प्रदेश को मिली खेप खत्म होने के बाद अब टीकाकरण पूरी तरह ठप हो गया है। कुछ केंद्रों पर जो वैक्सीन बची थी, वो भी रविवार को खत्म हो गई। साथ ही आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से एक बार फिर स्पष्ट किया है कि 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों का वैक्सीनेशन प्रदेश सरकार को स्वयं कराना होगा। केंद्र सरकार द्वारा केवल 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों और फ्रंट लाइन वर्कर के लिए मुफ्त वैक्सीन दी जा रही है। वहीं वैक्सीनेशन के स्टेट नोडल अफसर डॉ. कुलदीप मर्तोलिया ने बताया कि राज्य की तरफ से केंद्र को वैक्सीन की डिमांड भेजी जा चुकी है। 45 प्लस वालों के लिए वैक्सीन 20 मई से पहले पहुंचने की उम्मीद है। केंद्र सरकार ने राज्यों द्वारा फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में अन्य श्रेणियों के लोगों के टीकाकरण पर भी कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा है कि कई राज्यों में देखने को मिला है कि वहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित फ्रंट लाइन वर्कर के अलावा अन्य श्रेणियों को भी फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में चिहि्नत करते हुए उनका भी केंद्र द्वारा भेजी जा रही मुफ्त वैक्सीन के कोटे से टीकाकरण कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें👉 चारधाम यात्रा 2021: हिमालय स्थित ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुले
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इस संबंध में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि केंद्र द्वारा केवल फ्रंट लाइन वर्कर और 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए मुफ्त वैक्सीन भेजी जा रही है। कई राज्य बैंकिंग, रेलवे और परिवहन विभाग के कार्मिकों को भी फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में रखकर वैक्सीनेशन करा रहे हैं। केंद्र ने फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी पहले ही चिह्नित की हुई हैं। इसमें कोई बदलाव नहीं है यदि राज्य चाहें तो वह केंद्र द्वारा निर्धारित फ्रंट लाइन वर्कर के अलावा अन्य को खुद वैक्सीन खरीद कर लगा सकते हैं। केंद्र सरकार सभी व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने के लिए पूरा सहयोग देगी। उत्तराखंड सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी का कहना है कि प्रदेश पहले से ही इस दिशा में काम कर रहा है। यहां राज्य सरकार 18 से 44 आयुवर्ग के व्यक्तियों को स्वयं वैक्सीन खरीद कर लगा रही है। आपको बता दें कि साथ ही प्रदेशभर में 18 से 44 आयु वाले लोगों को टीकाकरण के लिये काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सारे स्लॉट फुल जा रहे हैं जिसके चलते युवाओं को दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। नोडल अफसर मर्तोलिया ने बताया कि युवाओं के लिए वैक्सीन की फिलहाल कमी नहीं है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें