उत्तराखंड
सावधान: उत्तराखंड में आज भारी बारिश के साथ पहाड़ों में बादल फटने के आसार, रेड अलर्ट जारी…
देहरादून: उत्तराखंड में दो तीन दिन राहत के बाद फिर से मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है। वहीं प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश के साथ पहाड़ों में बादल फटने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे में देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल और हरिद्वार जैसे जिलों में भी बारिश का अनुमान है। इसके साथ साथ साथ पहाड़ी क्षेत्रों में बादल फटने के भी आसार हैं।
👉 यह भी पढ़े- दुःखद: हादसों का मंगलवार, अनियंत्रित होकर नदी में समाया वाहन…
उत्तराखंड में दो तीन दिन से मौसम सामान्य है। वहीं प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है। आपको बता दें कि मंगलवार को मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ पहाड़ों में बादल फटने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, साथ ही पहाड़ों में भूस्खलन, नदी-नालों में उफान की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार मैदानी क्षेत्रों में देहरादून हरिद्वार उधमसिंह नगर जैसे जगहों पर 40 से 50 किलो प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी।
👉 यह भी पढ़े- हादसा: देवप्रयाग पौड़ी मार्ग पर सड़क हादसा, शिक्षक दंपति की दर्दनाक मौत…
मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी रोहित थपलियाल के अनुसार अगले 24 घंटे भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ बादल फटने के आसार हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहने को कहा गया है। पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर की ओर सक्रिय होने के साथ-साथ उत्तराखंड की ओर बढ़ रहा है। ओर साथ ही मैदानी क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान पड़ने के आसार हैं। वहीं भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग एक्टिव मोड़ में आ गया है। वहीं देरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने आशीष श्रीवास्तव ने संबंधित विभागों को पूरी तैयारी करने की हिदायत दी है और आपदा से जुड़ी हुई जानकारी तत्काल जिला आपदा केंद्रों में मुहैया कराने को कहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें