उत्तराखंड
कोरोना अपडेट: उत्तराखंड में कोरोना के आज मिले 4492 नए मामले, 7 हजार से ज्यादा लोगों ने जीती जंग…
देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे में कोरोना के 4492 नए केस सामने आए हैं, साथ ही संक्रमितों की संख्या अब 300282 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में आज 110 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं आज उत्तराखंड में 7333 मरीज ठीक भी हुए हैं।
कोरोना अपडेट: उत्तराखंड में कोरोना के आज मिले 4492 नए मामले, 7 हजार से ज्यादा लोगों ने जीती जंग… pic.twitter.com/NpFQi3sVbf
— Uttarakhand today (@Macmanishvyas) May 19, 2021
उत्तराखंड में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 292, बागेश्वर में 83, चमोली में 363, चम्पावत में 243, देहरादून में 847, हरिद्वार में 548, नैनीताल में 621, पौड़ी में 356, पिथौरागढ़ में 85, रुद्रप्रयाग में 318, टिहरी में 169, उधमसिंह नगर में 341 और उत्तरकाशी में 199 मामले सामने आए हैं।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 300282 पहुंच गई है वहीं 216529 लोग स्वस्थ भी हो गये हैं, जबकि 73172 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। वहीं आज 110 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है इसके साथ ही मौत का आंकड़ा 5325 पहुंच गया है। अभी भी उत्तराखंड में 17694 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी भी बाकी है। प्रदेश में रिकवरी दर 72.11 प्रतिशत है। उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें